विषयों की विविधता पर सुंदर भाव रखने वाले डॉ. धर्मराम सहारण

Ad

(कवि कीर्ति)

राजस्थान के सरदारशहर में जन्मे डॉ. धर्मराम सहारण ने अपने विद्यालयी जीवन से ही साहित्य-साधना का शुभारंभ किया। प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में इनके संपादकीय आलेख, व्यंग्य, कहानियां आदि प्रकाशित होती रहती हैं। इन्होंने एम.ए. (भूगोल), एम.एड, एम.फिल, पी-एचडी की डिग्री भी प्राप्त कर रखी है। अब तक तीस से अधिक शिक्षा सेमिनारों में पत्र-वाचन एवं एक अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार (मुम्बई) में प्रतिभागिता कर चुके हैं।

डॉ. सहारण अनेक साहित्यिक सम्मानों से भी अलंकृत हो चुके हैं। इनके लेख एवं कविताएं राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, नवज्योति, नवभारत टाइम्स, फर्स्ट एडिटर, सैफी पोस्ट, इतवारी पत्रिका आदि में भी प्रकाशित हो चुके हैं।

डॉ. सहारण के लेखन में बदलते समय का प्रभाव और समय के साथ न बदल पाई अडिग निजता भी है। उनके कविता के विषय विभिन्नता लिए होते हैं, जिनमें एक ओर जहां मानवीय रिश्तों के तानों-बानो से गुंथी हुई जीवन की सच्चाई है, तो दूसरी ओर प्रेम की सहज अभिव्यक्ति।

डॉ. सहारण की कविताओं में प्रकृति है, सत्ता के विरुद्ध लड़ने की आवाज़ है, प्रेम, विरह, पीड़ा, दुःख और इन सबसे अधिक एक जीवन के प्रति सकारात्मक उम्मीद है। इनकी भाषा शैली बहुत सहज और सरल है। पाठक स्वयं को उनकी कविताओं से जोड़ लेता है। यही उनके लेखन की ताकत है। यहाँ उनके द्वारा लिखित एक रचना प्रस्तुत है।

Ad


माँ! तेरी ममता के आगे,
दुनिया का हर सुख बौना था।
आँचल के विस्तार सामने
पूरा आसमान छोटा था।
दूर क्षितिज के पार गई तुम,
वर्षों बीते मगर आज भी।
मेरी आती-जाती श्वासों-उच्छवासों
में मधुर तान सी-
ध्वनित सदा रहती हो, शामिल

हो, मेरे सुख-दुःख में तुम माँ।
चोट कहीं भी लगे, अभी भी
निकले मुख से प्रथम उई माँ।।
शब्दकोश के शब्द मौन होते हैं
माँ के सम्मुख आकर।
ममता व्याख्यायित हो जाती,
माँ का स्पर्श सुहाना पाकर।
माँ मेरी, तेरा अनुशासन
हावी था तेरी ममता पर।

यह भी पढ़ें: तुम हो तो…(कविता)

कठिन परिस्थितियां थीं पर
न प्रश्न उठा तेरी क्षमता पर।
तुम ही प्रथम शिक्षिका मेरी,
तुम अनुभव का विश्व विद्यालय।
सिखलाया था सब कुछ तुमने,
तुम थीं साधक, तुम्हीं शिवालय।
तम का साया पड़े न हम पर,
दीपशिखा-सी जली अनवरत।
पीढ़ी दर पीढ़ी के खूं-मज्जा में
माँ तुम बहो निरन्तर।

-माया चौधरी

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button