पाकिस्तान में ननकाना साहिब जा रहे हिन्दू तीर्थयात्री की गोली मारकर हत्या


लाहौर, पाकिस्तान के ननकाना साहिब में गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व समारोह में भाग लेने जा रहे एक पाकिस्तानी हिन्दू तीर्थयात्री की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सिंध प्रांत के लरकाना शहर के मूल निवासी राजेश कुमार अपने दोस्त और एक रिश्तेदार के साथ कार से लाहौर से ननकाना साहिब जा रहे थे, तभी लाहौर से लगभग 60 किलोमीटर दूर मानाँवाला-ननकाना साहिब रोड पर तीन लुटेरों ने उनका रास्ता रोक लिया।

पुलिस ने बताया, बंदूकधारियें ने तीनें से साढ़े चार लाख रुपये और चालक से 10,000 रुपये छीन लिए। कुमार के विरोध करने पर लुटेरों ने उन पर गोलियाँ चला दीं और भाग गए। बुधवार रात डकैती और गोलीबारी की घटना के बाद कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ बृहस्पतिवार को उनकी मौत हो गई। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
