जुबली हिल्स में मतदान के दिन अवकाश


हैदराबाद, जुबली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के अंतर्गत मतदान के दिन 11 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश होगा। तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव रामकृष्ण राव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जुबली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दिन मंगलवार, 11 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए सवेतन अवकाश घोषित होगा।
17 प्रत्याशियों ने दाखिल किये 23 नामांकन
जुबली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जारी उप चुनाव प्रक्रिया के दौरान पाँचवें दिन 17 प्रत्याशियों से 23 नामांकन प्राप्त हुए। नामांकन दाखिल करने वालों में कांग्रेस के प्रत्याशी नवीन यादव भी शामिल हैं। नामांकन दाखिल करने वालों में निर्दलियों की संख्या कम रही।

यह भी पढ़ें… जुबली हिल्स उप-चुनाव में मागंटी सुनीता ने दाखिल किया नामांकन
अधिकतर राज्य स्तरीय या राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त पार्टियों के प्रत्याशी शामिल रहे। 23 नामांकनों में 7 निर्दलीय हैं, जबकि एक जैसे नाम रखने वाले एआईएमआईएम (इंक) तथा टीआरएस डेमोक्रेटिक के नाम पर भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये हैं। जुबली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से होने वाले चुनावों के लिए अब तक 54 प्रत्याशियों ने 79 नामांकन दाखिल किये हैं।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
