भारी मात्रा में नॉनड्युटी पेड शराब की बोलते जब्त
हैदराबाद, आबकारी पुलिस की स्टेट टास्क फोर्स ने दिल्ली, गोवा, पुडुचेरी से शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 192 नॉनड्युटी पेड शराब की बोतलों को जब्त किया।
सहायक आबकारी अधीक्षक जीवन किरण ने बताया कि कल देर रात से आज अलस सुबह के बीच पहाड़ी शरीफ के पास वाहनों की तलाशी लेते हुए 20 लोगों के पास से 192 बिना शुल्क भुगतान वाली शराब की बोतलों को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि संबंधित शराब की बोतलों का मूल्य लगभग 5.76 लाख रुपये है, इस शराब को अन्य राज्यों से कम दाम में खरीद कर हैदराबाद में अधिक दाम में बेचने की तैयारी थी।

जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 के खिलाफ नोटिस भी जारी की गई। उन्होंने बताया कि बिना शुल्क भुगतान वाली शराब की तस्करी से राज्य के राजस्व को नुकसान होता है, ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर लगातार छापेमारी चल रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




