हैदराबाद : डकैती के दो मामले 24 घंटे में सुलझाए गए

हैदराबाद, उत्तरी जोन की बेगमपेट पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो डकैती के मामले को सुलझाते हुए एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग ने दो डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया था। यहाँ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तरी जोन पुलिस उपायुक्त एस. रश्मि पेरुमल ने डकैतों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मडफोर्ट सिखविलेज कारखाना निवासी ऑटो के मालिक वनम राजेश (18), कचरा चुनने का काम करने वाले बोया नरसिम्हा (18), पिकेट जुबली बस स्टेशन निवासी पेशे से मजदूर बी. कार्तिक (18), मडफोर्ट सिकंदराबाद निवासी पेशे से मजदूर परशुराम (20) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। इनका एक साथी शिवा फरार है।

आरोपियों के पास से 5,500 रुपये की नकदी, डकैती के लिए उपयोग में लाया गया ऑटो, दो सेलफोन, एक चाकू, एक नकल डस्टर जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि बेगमपेट डिवीजन के एसीपी गोपाल कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में बेगमपेट इंस्पेक्टर पी. सैदुलू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस डकैत गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त ने घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए बताया कि 3 नवंबर की रात 12 बजे शिकायतकर्ता वेंकटरमणा थिएटर का कैंटीन कर्मी ए. कल्याण (20) अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने सहकर्मी तरुण के साथ अपने घर जा रहा था।

यह भी पढ़ें… हैदराबाद: अंबरपेट अपहरण मामले में पीड़ित की पूर्व पत्नी समेत 10 गिरफ्तार

Ad

ऑटो गैंग ने दो वारदातों को दिया अंजाम

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुँचने के बाद 12.50 बजे उनका एक दोस्त गोपी उन्हें ले जाने के लिए होण्डा एक्टिवा पर वहाँ पहुँचा। तीनों होण्डा एक्टिवा पर सवार होकर रवाना हुए। क्लॉक टॉवर के पास एक्टिवा में पेट्रोल खत्म हो गया। इस कारण वे एक्टिवा को धकेलते हुए ले जा रहे थे। जुबली बस स्टेशन पिल्लर नं. 918 के पास गुजरते समय रात 1.20 बजे ऑटो में आए 6 आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर 8,500 रुपये की नकदी छीन ली और फरार हो गए।

इसी गैंग द्वारा अंजाम दी गयी एक अन्य घटना में दो नवंबर की रात 9.30 बजे मूलत उत्तर-प्रदेश निवासी हेयर स्टाइलिस्ट प्रकाशनगर, बेगमपेट निवासी गुलफाम अंसारी (24) परेड ग्राउंड बस स्टॉप के पास अपने दोस्त के घर तिरुमलगिरी जाने के लिए खड़ा था। इस दौरान 6 आरोपी ऑटो में वहाँ आ धमके और चाकू की नोक पर डरा-धमकाकर गुलफाम के पास से 6 हजार रुपये की नकदी तथा कलाई घड़ी लूटने के अलावा उसके सेलफोन से फोन-पे के जरिए जबरन 1,500 रुपये स्थानांतरित करवा लिए।

इसके पूर्व आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर घायल भी कर दिया था। इन दोनों शिकायतों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बेगमपेट पुलिस ने इन दोनों घटनाओं को सुलझाते हुए 6 आरोपियों में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button