ह्युंडई ने पुणे में आयोनिक फॉरेस्ट के तहत 5 लाख पेड़ लगाए

Ad

पुणे, ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की सीएसआर संस्था ह्युंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (HMIF), जो का सीएसआर अंग है, ने आज पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ स्थित डांगे चौक क्षेत्र में “ह्युंडई आयोनिक फॉरेस्ट” परियोजना के तहत 5 लाख पेड़ों के रोपण का महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया। इस परियोजना का उद्देश्य एक वर्ष में कुल 10 लाख पेड़ों का रोपण करना है, जिससे यह महाराष्ट्र के सबसे बड़े शहरी वृक्षारोपण अभियानों में से एक बन गया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुनील शेलके, माननीय विधायक (मावल विधानसभा क्षेत्र, पुणे); विश्वजीत श्रीरंग बर्ने; डॉ. रतिकांत नवठके, सहायक आयुक्त, पशुसंवर्धन विभाग, ताथवडे, पुणे; तथा ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी जियोंगिक ली (हेड, कॉर्पोरेट अफेयर्स) श्यामकुमार सिंह (लीड, प्रोडक्शन, पुणे) और पुनीत आनंद (एवीपी एवं वर्टिकल हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एवं सोशल) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में ओरीअर्थ नेचर फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

100 से अधिक जनजातीय परिवारों को रोज़गार

यह पहल 5 जून 2025, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू हुई थी, जब 1,000 पौधों का रोपण “मियावाकी पद्धति” से किया गया , जो घने, तेज़ी से बढ़ने वाले और जैव विविधता से भरपूर वनों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। परियोजना में 41 देशी प्रजातियों के पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा और पक्षियों व अन्य जीवों के लिए प्राकृतिक आवास बनेंगे।

यह पहल समुदाय की भागीदारी पर आधारित है, जो पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास दोनों को प्रोत्साहित करती है। आने वाले पांच वर्षों में यह वन लगभग 63,000 टन कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करेगा, जिससे जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही, इस पहल ने 100 से अधिक जनजातीय समुदायों के लोगों को हरित रोज़गार भी प्रदान किया है। इसमें वर्षा जल संचयन, चेक डैम निर्माण और सतत भूमि उपयोग जैसे प्रयास भी शामिल हैं।

Ad

इस अवसर पर सुनील शेलके ने कहा, “यह पहल पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व का एक प्रेरक उदाहरण है। मैं ह्युंडई टीम को बधाई देता हूं और ऐसी और साझेदारियों को प्रोत्साहित करता हूं जो एक सतत भविष्य की दिशा में काम करें।”

ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एवीपी एवं वर्टिकल हेड – कॉर्पोरेट अफेयर्स, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एवं सोशल, पुनीत आनंद ने कहा, “ह्युंडई का आयोनिक फॉरेस्ट कार्यक्रम तमिलनाडु, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में एक राष्ट्रव्यापी हरित अभियान है। यह केवल पर्यावरण के लिए नहीं, बल्कि उन समुदायों के लिए भी हमारी प्रतिबद्धता है जिनके बीच हम काम करते हैं। मियावाकी पद्धति के ज़रिए महाराष्ट्र में हम एक घना, जैव विविध वन बना रहे हैं जो स्थानीय आजीविका को सशक्त करेगा और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाएगा।”

कार्यक्रम के पूर्ण होने पर यह वन स्कूलों और स्थानीय समुदायों के लिए खुला रहेगा, ताकि पर्यावरण जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। यह पहल ह्युंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन की महाराष्ट्र के प्रति व्यापक प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत ₹56 करोड़ के सीएसआर निवेश के माध्यम से पर्यावरण, स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण से जुड़ी परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button