बी. डिवीजन दो दिवसीय लीग चैम्पियनशिप में इम्पीरियल सीसी ने पोस्टल को 5 विकेट से हराया

हैदराबाद, शीष क्रम के बल्लेबाज एस. के. रेहान रोशन की शतकीय पारी एवं गेंदबाज जी. ईशांत रेड्डी की धारदार गेंदबाजी के चलते इम्पीरियल सीसी ने पोस्टल को 5 विकेट के अंतर से हराया। शुक्रवार को यहाँ नगर के विभिन्न मैदानों पर हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (एचसीए) द्वारा आयोजित बी. डिवीजन दो दिवसीय लीग चैम्पियनशिप के एक मैच के शुक्रवार को दूसरे दिन इम्पीरियल ने पोस्टल को 5 विकेट के अंतर से हराकर 5 अंक अर्जित किए।

पोस्टल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 294 रन बनाए। इम्पीरियल की टीम ने 73.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें बल्लेबाज एस.के. रेहान रोशन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 189 रनों की शतकीय पारी खेली तथा इम्पीरियल के गेंदबाज जी. ईशांत रेड्डी ने उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 55 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाएं।

अन्य मैचों में खालसा ने वरंगल को, सलीम नगर ने करीमनगर को, डेक्कन ब्लूस ने आदिलाबाद को, उस्मानिया विश्वविद्यालय ने तेलंगाना को, क्लासिक सीसी ने सीसीओबी को, एंडकांस ने सिकंदराबाद नवाब को, पोसाराजू ने न्यू ब्लूस को, बालाजी कोल्ड ने राकेश एकादश को, रोहित एकादश ने राजू सीसी को, जय भगवती ने ग्रीन टफ को, टीम स्पीड ने काँन्टिनेटल को, पीकेएमसीसी ने वीनस साइबरटेक को, फीचर स्टार ने हैदराबाद टाइटन को, अवर्स ने कॉनकोर्ड को, अपेक्स सीसी ने हैदराबाद यूनियन को, चारमीनार ने गौड्स एकादश को, एलीगेंट ने भीमा सीसी को हराया।

Ad

यह भी पढ़ें… एचसीए बी डिवीजन दो दिवसीय लीग चैम्पियनशिप में स्पोर्टिव ने नेशनल को हराया

करन पटनायक, पुष्पाराज, अनिरुद्ध कपील गौड़, बी. बालाजी, एम. जयंत ने शानदार बल्लेबाजी करते अपनी टीमों के लिए शतक ठोके। वहीं हर्ष जैन, एन. सुधीर, के.आर. धनुष, हरि पवनराज, तनमय कृष्णा, सीतावत अल्ला गेंदबाजी में चमके।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button