झारखंड : स्वास्थ्य बीमा लाभ के लिए गरीबों को पहले राशन कार्ड देगी सरकार


रांची, झारखंड सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड मिले, ताकि उन्हें राज्य द्वारा संचालित चिकित्सा बीमा योजनाओं का लाभ उठाने में समस्याओं का सामना न करना पड़े। राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिलों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां गरीब लोग राशन कार्ड न होने के कारण निजी या सरकारी चिकित्सा केन्द्रों में सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि हमने इस समस्या पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर हमने निर्णय लिया कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी गरीब व्यक्ति को राशन कार्ड न होने के कारण चिकित्सा बीमा सुविधा से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब व्यक्ति को केंद्र की आयुष्मान भारत, राज्य सरकार की मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री आरोग्य सुरक्षा योजना का लाभ मिले।

यह भी पढ़े: नए राशन कार्डों का राज्यव्यापी वितरण शुरू करेंगे मुख्यमंत्री: उत्तम कुमार रेड्डी
अंसारी ने बताया कि इस संबंध में सरकारी अधिसूचना शुक्रवार शाम को जारी कर दी गई। उन्होंने कहा कि गंभीर या लाइलाज बीमारी से पीड़ित लोगों को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (जेएसएफएसएस) के तहत तुरंत राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
