झारखंड : पुलिस ने किया शराब की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Ad

सरायकेला, झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में पुलिस ने शराब की एक अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया और बड़ी मात्रा में भारत निर्मित विदेशी नकली शराब जब्त करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस की एक टीम ने बुधवार को हाथीमारा गांव में एक घर पर छापा मारा और अवैध शराब की एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया तथा विभिन्न ब्रांड की नकली शराब से भरी हुईं बोतलें जब्त कीं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुनायत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जब्त शराब की कीमत लगभग 14 लाख रुपये है।

Ad

यह भी पढ़े: आबकारी पुलिस की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब ज़ब्त

मुकेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब तैयार करने में शामिल दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि झारखंड आबकारी अधिनियम 1915 और भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button