जुबली हिल्स उप-चुनाव : ईवीएम-वीवीपैट का पहला रैंडमाइजेशन पूरा


हैदराबाद, जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए चल रही तैयारियों के तहत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपैट) का पहला रैंडमाइजेशन(क्रमरहित जाँच) सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। यह प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और जीएचएमसी आयुक्त आर.वी. कर्णन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के अनुसार संचालित की गई।
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) के माध्यम से रैंडमाइजेशन किया गया। जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के 407 मतदान केंद्रों के लिए कुल 569 बैलेट यूनिट, 569 कंट्रोल यूनिट और 610 वीवीपैट का क्रमरहित आवंटन किया गया है। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ क्रमरहित ईवीएम और वीवीपैट की निर्वाचन क्षेत्रवार सूची साझा कर दी गई है।

यह भी पढ़ें… जुबली हिल्स उप-चुनाव में मागंटी सुनीता ने दाखिल किया नामांकन
अब इन मशीनों को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम में अधिकारियों की निगरानी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जाएगा। प्रत्यीशियों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद चुनाव प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए क्रमरहित ईवीएम और वीवीपैट का विवरण भी सभी उम्मीदवारों के साथ साझा किया जाएगा।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
