गोशामहल संघ में किया गया महालक्ष्मी का पूजन


हैदराबाद, श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन संघ गोशामहल के तत्वावधान में आचार्य श्री भक्ति रत्नसूरीश्वरजी, बाल मुनि श्री भक्तिदर्शन विजयजी, भाग्यरत्न विजयजी एवं साध्वी प्रियदर्शिताश्रीजी आदि ठाणा के सानिध्य में धनतेरस के अवसर पर अधिष्ठायक देवी महालक्ष्मी का पूजन सम्पन्न हुआ।
यहां गोशामहल स्थित शंखेश्वर भवन में आठवें तीर्थंकर चन्द्रपभ स्वामी, जिनकी अधिष्ठायक देवी महालक्ष्मी देवी हैं, की प्रतिमा की पूजा आराधकों से करवाई गयी। अवसर पर आचार्य श्री ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग हर समय संसार के कार्यों हेतु लक्ष्मी पूजा करते हैं। आज मैं आपसे कहता हूं कि हमें अपने जीवन के कल्याण हेतु मोक्ष लक्ष्मी की प्राप्ति हो, ऐसी प्रार्थना करनी चाहिए। हमें ज्यादा से ज्यादा लक्ष्मी पुण्य व भलाई के कामों में उपयोग करनी चाहिये।

यह भी पढ़ें… जीवन ओस की बूंद के समान : भाग्यचंद्रजी
पूजन में करीब 125 जोड़ों ने भाग लिया। सभी को संघ की तरफ से लक्ष्मी जी की चांदी की प्रतिमा दी गई। आचार्य व मुनिजी व साध्वी जी ने संघ में मंगल हो, ऐसी कामना की। समस्त योजना में लाभार्थी बस्तीमल मोहनलाल मुणोत, पारसमल चिमनलाल भेड़िया, बशुदेवी बालकचन्द गुलेच्छा, नारंगी देवी रमेश कुमार संघवी, कांतिलाल नथमल भंडारी, जय अम्बे एंटरप्राइजेस, संतोष कुमार केवलचन्द तलेसरा, शांति देवी जुगराज सालेचा, कमला देवी जुगराज श्रीश्रीमाल, राजेन्द्र कुमार भंवरलाल पटवारी का योगदान रहा। पूजन के प्रारंभ में संघ अध्यक्ष चंपालाल भंडारी व चातुर्मास संयोजक बाबूलाल सालेचा ने भगवान के चित्र पर माल्यार्पण किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
