आत्म गौरव भवन में मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती


हैदराबाद, आत्म गौरव भवन, उप्पल में महाराजा अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल समाज तेलंगाना अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि अनिरुद्ध गुप्ता, आत्म गौरव भवन के मैनेजिंग ट्रस्टी मधुसूदन अग्रवाल, चेयरमैन राजेश कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी महावीर प्रसाद अग्रवाल तथा प्रॉजेक्ट चेयरमैन नरेश कुमार चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
अनिरुद्ध गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनका पूरा सहयोग सदैव आत्म गौरव भवन के साथ रहेगा। उन्होंने घोषणा की कि अग्रवाल समाज तेलंगाना की सभी शाखाएँ आत्म गौरव भवन के साथ कार्य करेंगी। राजेश कुमार अग्रवाल ने अनिरुद्धगुप्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध गुप्ता ने हमारे आग्रह को स्वीकार कर व्यस्तताओं के बावजूद कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि आशा है हमें उनका उनका आशीर्वाद और सहयोग निरंतर प्राप्त होता रहेगा।
यह भी पढ़ें… कनक दुर्गा मंदिर में नवरात्रि की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

समाज बंधुओं की उपस्थिति और दान की घोषणा
अवसर पर आत्मा गौरव भवन के अक्षय कुमार अग्रवाल, महासचिव विजय बंसल, उपाध्यक्ष धीरज कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महावीरप्रसाद अग्रवाल, वित्त सलाहकार दुर्गाप्रसाद नरेठा, समन्वय समिति अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रविंदर अग्रवाल, गोविंद पोद्दार, भीम अग्रवाल,रूपेश अग्रवाल, मानस अग्रवाल, एडवोकेट श्यामसुंदर गुप्ता, दिनेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, संजय अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल, कपूरचंद अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, नरेंद्र गोयल, मधुसूदन सौंथलिया, कपूरचंद गुप्ता, अर्जुन गोयल, दीपक कुमार गुप्ता, रितेश कुमार अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, मोहन अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अक्षय दोचानिया, गोपालदास अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नरेंद्र कुमार, मनोज कुमार अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, धीरज कुमार अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, पी.डी. अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, अजय दोचानिया, ताराचंद बंसल, मनोज लालाजी व अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान मनोज अग्रवाल (व्हाइट हाउस) ने मुख्य संरक्षक श्रेणी में उदारतापूर्वक दान की घोषणा की। चेयरमैन राजेश कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों, समाज बंधुओं और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
