रामायण मेला समिति की बैठक आयोजित

Ad

हैदराबाद, 53वें रामायण मेला समिति की बैठक हशमतगंज में राजस्थानी प्रगति समाज के महामंत्री एवं मेले के प्रधान संयोजक गोविंद राठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

राजस्थानी प्रगति समाज के अध्यक्ष कमल नारायण अग्रवाल एवं गोविंद नारायण राठी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मेले को भव्य एवं सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों एवं उनके संयोजक का प्रारंभिक स्तर गठन किया गया। गिरधारी लाल डागा को कोषाध्यक्ष, कलावती जाजू, रमेश कुमार बांग, मनोज जायसवाल, नंदगोपाल भट्टड़, सुमित राठी, रामदेव नगला, लक्ष्मीनारायण राठी, प्रेमलता कांकानी, प्रेमचंद शर्मा, कोलेरू पवन कुमार, राजेंद्र कुमार सांखला, भगत सिंह सोलंकी, शकुंतला नावंदर, विमल डालिया, गद्दाम रघु, पवन मिश्रा, श्रीनिवास लोया को संयोजक बनाया गया।

यह भी पढ़ें… प्रतिभूति मुद्रणालय, हैदराबाद में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ

Ad

इसी कडी में घट स्थापना संयोजक रमेशचंद्र व्यास, जुगल किशोर सोनी, पंकज वर्मा होंगे। मानव झाँकियों की संयोजिका श्यामा नावंदर, सुरेखा सारड़ा को नियुक्त किया गया। कवि सम्मेलन की संयोजिका रूबी मिश्रा एवं सविता सोनी होंगी। इसी तरह डांडिया आयोजन के संयोजक घनश्याम तोष्नीवाल, सुरेंद्र मिश्रा, लक्ष्मीकांत पांडे होंगे। दामोदर तिवारी, रूपम तुरकिया, संजय तिवारी, विजय कुमार, विनोद कुमार, मणिकांत व्यवस्थापक संयोजक होंगे।

बैठक में गोविंद राठी, गिरधारी लाल डागा,मनोज जायसवाल, शकुंतला नावंदर, सुरेखा सारड़ा, पवन कुमार मिश्रा, लक्ष्मीकांत पांडेय, जुगल किशोर सोनी, पंकज वर्मा, सुनीता वर्मा, सविता, सोनी, रामदेव नगला, दामोदर तिवारी, कोलेरू पवन कुमार मुदिराज, भारत बिरादर, मणिकांत, विनोद, गणेश उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button