एम.सी. गुप्ता कॉलेज में पाठयक्रम परिचय कार्यक्रम आयोजित

Ad

हैदराबाद, एमबेए के 2025-27 सत्र के विद्यार्थोंयों के लिए एम.सी. गुप्ता कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट में इंडक्शन एवं ओरियनटेशन कार्यक्रम (पाठ्यक्रम परिचय कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण के पश्चात हिन्दी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बाला कुमार एवं डॉ. प्रीति सारड़ा ने अपने विचार रखे और कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़े: आईआईआईटी हैदराबाद ने लांच किया मार्डन मशीन लर्निंग में ऑनलाइन प्रोग्राम

Ad

मुख्य अतिथि के रूप में उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वाईं. जहाँगीर उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर मूंदड़ा, मानद मंत्री शील कुमार जैन, संयुक्त सचिव प्रदीप दत्त, कोषाध्यक्ष सीए एस.बी. काबरा ने भी अपने विचार रखे। असिस्टेंट प्रो. संतोषी एवं एन. भावना ने पाठ्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया। असिस्टेंट प्रो. उषा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button