दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड पाकर भावुक हुए मोहनलाल

Ad


नई दिल्ली, साउथ फिल्म स्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से नवाजा गया है। राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिलने के बाद अभिनेता ने कहा कि यह पल उनका नहीं, पूरी मलयालम इंडस्ट्री का है। यह क्षण सपने से भी ज्यादा बड़ा , जादुई है और पवित्र हैI

https://twitter.com/DailyHindiMilap/status/1970498748422791243

मलयालम अभिनेता मोहनलाल को मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित हुए कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड मिलने के बाद मोहनलाल ने अपनी अभिव्यक्ति देते हुए उन्होंने कहा कि ये कोई सपना सच होने जैसा भर नहीं है, वरन इससे कहीं अधिक है।’

मोहनलाल ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने के बाद कहा, ‘मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि के रूप में मैं इस राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने वाला सबसे कम उम्र का और राज्य का दूसरा व्यक्ति होने पर बेहद विनम्र हूं। ये क्षण सिर्फ मेरा नहीं है। ये पूरे मलयालम सिनेमा जगत का है। मैं इस पुरस्कार को अपने उद्योग, उसकी विरासत तथा रचनात्मकता के प्रति एक सामूहिक समर्पण तथा श्रद्धांजलि के रूप में देखता हूं।’

Ad

65 साल के अभिनेता ने आगे कहा, ‘जब मुझे केंद्र से पहली बार यह समाचार मिला, तो मैं न केवल इस सम्मान से, बल्कि हमारी सिनेमाई परंपरा की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए चुने जाने के सौभाग्य से भी अभिभूत था। मेरा मानना है कि ये सौभाग्य ही रहा, जिसने मुझे उन सभी लोगों की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार करने का अवसर दिया, जिन्होंने अपनी दृष्टि और कलात्मकता से मलयालम सिनेमा को एक आकार दिया। सच कहूं तो, मैंने कभी इस पल के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था…।’

सफल होने के लिए व्यक्ति का भाग्यशाली होना जरूरी

`कंप्लीट एक्टर’ कहलाने वाले मोहनलाल ने कहा, ‘सिनेमा जादू है। यहां सफलता का नुस्खा कोई नहीं जानता। सफल होने के लिए व्यक्ति का भाग्यशाली होना भी जरूरी है और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मेरे वरिष्ठों का आशीर्वाद ही इसका कारण है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं सभी का हमेशा आभारी हूं। यह पुरस्कार मलयालम सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह मुझे सदैव प्रेरित करती रहेगी। इसके साथ ही मेरे कंधों पर और भी जिम्मेदारी से अपना काम करने का दायित्व आ गया है।’

फैंस ने किया कमेंट

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का लाइव प्रसारण पीआईबी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर किया गया था, जिसे दुनिया भर के लाखों दर्शकों ने देखा। लाइव प्रसारण के दौरान फैंस ने चैट में मोहनलाल के लिए खूब प्यार जताया। किसी ने उन्हें “द GOAT” कहा तो किसी ने दिल वाले इमोजी भेजे। कई दर्शकों का मानना था कि मलयालम सिनेमा को केरल से बाहर लोकप्रिय बनाने और अपने लंबे करियर में बेहतरीन काम करने के कारण उन्हें यह सम्मान बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था।

https://twitter.com/MIB_India/status/1970460249380495744

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button