भव्य कलश यात्रा से संगीतमय नवाह्न पारायण का शुभारंभ

Ad

हैदराबाद, श्री रामायण मानस सत्संग प्रेमी द्वारा कमलेशजी महाराज (पुणे) के सान्निध्य में श्री रामचरित मानस के संगीतमय नवाह्न पारायण का शुभारंभ किया गया। इसके उपलक्ष्य में बाल किशनलाल मंदिर, बेगम बाजार से पारीक भवन तक कलश यात्रा निकली गई। मानस प्रेमियों में भगवान सीता राम के जयकारों के साथ यात्रा निकली। गायक उमेश चोकड़ा ने यात्रा में भजन प्रस्तुत किए। पारीक भवन में कमलेशजी ने प्रभु नाम के स्मरण की महिमा बनायी।

कार्यक्रम में शोभा डागा, सीमा खंडेलवाल, सुरुचि चौधरी, माया शर्मा, सपना शर्मा, सरला रांदड़, रखी काबरा, साक्षी काबरा, लीला मालानी, वंदना भाटी, अंबिका अग्रवाल, वीणा मणियार, शोभा बल्दवा, लीला कलंत्री, किरण सोनी, किरण खंडेलवाल, सुषमा शर्मा, सुरेश बियानी, श्रीराम काबरा, कैलाश गिलड़ा, कमल काबरा, हरिदास दातार, घनश्याम लोया, रमेश लाखोटिया, निवेश त्रिवेदी, नितिन शर्मा, हरिकिशन बंग, सत्यनारायण काबरा आदि ने भाग लिया। अवसर पर राम लला के जन्म की झांकी भी प्रस्तुत की गई, राजा दशरथ कृष्ण लोया बने। कौशल्या माता मानिक लोया की तथा लिखित लोया रामजी बने।

Ad

यह भी पढ़ें… परोपकार महोत्सव के तहत अभय दान एवं आयुष दान कार्यक्रम आयोजित

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button