शिवशक्ति स्वर्णकार भजन मंडल का नवरात्रि महोत्सव आरंभ


हैदराबाद, शिवशक्ति स्वर्णकार भजन मंडल, हैदराबाद सिकंदराबाद का नवरात्रि महोत्सव चारकमान स्थित मदन भवन में प्रारंभ हुआ। यहाँ मंत्री गौतम सुगंध द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वप्रथम चेलापुरा हनुमान मंदिर से माताजी की प्रतिमा के साथ कलश यात्रा भव्यता से निकाली गई जिसमें करीब 90 महिलाओं ने कलश धारण कर भाग लिया। मुख्य यजमान महेन्द्र कुमार कडेल एवं पदाधिकारी, टीम एमएसएसटी ने माताजी की घट स्थापना की। पं. धर्मराज शास्त्रा द्वारा भव्य आरती की गई।
अवसर पर अध्यक्ष श्रीराम सुनालिया, कोषाध्यक्ष सुनील आसट, मंत्री गौतम सुगंध, संयोजक अशोक डावर, प्रीतेश सुनालिया, संजय खिप्पल, पुनीत ढाकराण, मैढ़ समाज के अध्यक्ष महेन्द्र कड़ेल, महामंत्री राकेश सुगंध, कोषाध्यक्ष विष्णु झींगा, राजेश खिप्पल, राजकुमार वर्मा, सुरेश खिप्पल, नारायण कड़ेल, रघुवीर सुनालिया, मानसिंह राजेश घोलस, विक्रम कड़ेल, नरेश सुगंध, किशन मुरारी सुनालिया, योगेंद्र खिप्पल, बाबूलाल सुनालिया, रंजना सुनालिया, कविता कड़ेल, रचना डांवर, अनिता जांगलवा, पुष्पा सुनालिया, कोमल कुकरा, रचना झींगा, हीरालाल कुकरा, परमेश्वरी खिप्पल, प्रवीण खिप्पल, नवीन सुगंध, कार्तिक खिप्पल, शुभम सुगंध, सचिन आसट, अभिषेक कड़ेल, उदय खिप्पल, प्रेम आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें… परोपकार महोत्सव के तहत अभय दान एवं आयुष दान कार्यक्रम आयोजित
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
