तेलंगाना में विभागों का नया बंटवारा मोहम्मद अज़हरुद्दीन को दो अहम मंत्रालय

हैदराबाद, तेलंगाना सरकार ने मंत्रियों को विभागों का नया आवंटन करते हुए आधिकारिक आदेश (G.O. Ms. No. 217) जारी किया है। संविधान के अनुच्छेद 166(3) के तहत जारी इस अधिसूचना के अनुसार, कैबिनेट में पूर्व क्रिकेटर और सांसद मोहम्मद अज़हरुद्दीन के शामिल होने के बाद विभागों का पुनर्गठन किया गया है।

नए आवंटन के अनुसार, मोहम्मद अज़हरुद्दीन को “अल्पसंख्यक कल्याण (Minorities Welfare)” और “सार्वजनिक उपक्रम (Public Enterprises)” दोनों विभाग सौंपे गए हैं।

Ad

विभागों का आवंटन इस प्रकार है:

विभागमंत्री
अल्पसंख्यक कल्याण (Minorities Welfare)मोहम्मद अज़हरुद्दीन
सार्वजनिक उपक्रम (Public Enterprises)मोहम्मद अज़हरुद्दीन

सरकारी आदेश मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव ने जारी किया है और इसे तेलंगाना गजट के विशेष संस्करण में प्रकाशित किया जा रहा है। आदेश की प्रतियाँ राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, विभागाध्यक्षों और उच्च संस्थानों को भेजी जा रही हैI मोहम्मद अज़हरुद्दीन हाल ही में तेलंगाना कैबिनेट में शामिल हुए थे, जिसके बाद विभागों का पुनः आवंटन आवश्यक हो गया। इससे पहले ये विभाग मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के पास थे। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button