भारत-मलेशिया व्यापारिक सहयोग को नई गति, मंत्री जितिन प्रसाद की द्विपक्षीय बैठक

Ad

नई दिल्ली केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने नई दिल्ली में मलेशिया के निवेश, व्यापार एवं उद्योग उप मंत्री ल्यू चिन टोंग के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते (AITIGA) की समीक्षा और व्यापार सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।

AITIGA की समीक्षा और व्यापार विस्तार पर जोर

मलेशिया आसियान का अध्यक्ष होने के नाते भारत के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है। दोनों देशों ने 2025 तक AITIGA समीक्षा को अंतिम रूप देने और व्यापार में आ रही बाधाओं को दूर करने पर सहमति जताई।

Ad

सेमीकंडक्टर और सेवा क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं

सेमीकंडक्टर उद्योग बैठक में , सेवा क्षेत्र और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की विदेशी निर्माता प्रमाणन योजना (FMCS) से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने आशा जताई कि यह बैठक व्यापारिक संबंधों को और गति देगी और 20.02 बिलियन डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को नए स्तर पर पहुंचाएगी। भारत और मलेशिया के बीच यह वार्ता बाजार पहुंच को आसान बनाने और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।( PIB)

यह भी पढ़ें इंदौर में भारत का पहला हरित अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र शुरू

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button