नोवा आईवीएफ ने लांच की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधा

Ad

हैदराबाद, नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी, हैदराबाद द्वारा अपनी आईवीएफ प्रयोगशालाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुविधा को लांच किया गया है। यहाँ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उन्नत तकनीकें भ्रूण के चयन में सटीकता लाने और गर्भावस्था के परिणामों को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं।

वैश्विक अध्ययनों के अनुसार वीटा एम्ब्रियो नामक उपकरण से गर्भावस्था के परिणामों में तकरीबन 12 प्रतिशत सुधार हुआ है। नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी हैदराबाद द्वारा बंजारा हिल्स और कुकटपल्ली स्थित अपने केंद्रों में आईवीएफ लैब्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुविधा को उपलब्ध कराया गया है। आईवीएफ लैब्स में भ्रूण विज्ञानियों द्वारा सर्वोत्तम भ्रूण का चयन किया जाता है।

यह भी पढ़ें… आईएचएम हैदराबाद में बडिंग ईवेंट्स का आयोजन

Ad

नोवा आईवीएफ में एआई से भ्रूण चयन की सटीकता बढ़ी

एआई प्रत्येक भ्रूण की दोहरी जाँच प्रणाली के रूप में कार्य करता है। यह उन सूक्ष्म संकेतों को देख सकता है, जो मानव आँखों से छूट सकते हैं, जिससे सटीकता में वृद्धि और आईवीएफ चक्र की समयसीमा कम हो सकती है। बंजारा हिल्स स्थित नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी की क्लीनिकल डायरेक्टर और फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. हीमा दीप्ति ने अवसर पर कहा कि बांझपन की बढ़ती समस्या को देखते हुए प्रजनन उपचारों में सटीकता में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमनें भ्रूण चयन के लिए अपनी आईवीएफ प्रयोगशालाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को एकीकृत किया है।

एक बार जब हमारे भ्रूण विज्ञानी भ्रूण का विश्लेषण कर लेते हैं, तो उन्हें एआई के माध्यम से दोबारा जांचा जाएगा, ताकि भ्रूण के विकास के पैटर्न और गुणवत्ता का मानव आंखों से भी अधिक सटीकता से विश्लेषण किया जा सके। इस तकनीकि से प्रयोगशाला वैज्ञानिकों को गर्भधारण की सर्वोत्तम संभावना वाले भ्रूणों का चयन करने में मदद मिलेगी। अवसर पर वरिष्ठ प्रजनन विशेषज्ञ डॉ. दुर्गा व्यातला ने कहा कि आज के समय में प्रजनन संबंधी समस्याओं में बढ़ोत्तरी हो रही है।

दम्पत्तियों को प्रजनन स्वास्थ्य पर सक्रिय रूप से ध्यान देना चाहिए और उपचार में देरी नहीं करनी चाहिए। आईवीएफ जैसे उपचारों में तकनीक और चिकित्सा प्रगति का उपयोग रोगियों में अधिक पारदर्शिता और विश्वास ला सकता है। इसी कड़ी में नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनी प्रयोगशालाओं में शामिल किया गया है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button