इंदौर हवाई अड्डे पर यात्री को चूहे ने काटा

Ad

इंदौर (मध्यप्रदेश), इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में चूहों के हमले के बाद दो नवजात लड़कियों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि स्थानीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को कथित तौर पर इसी जानवर के काटने की घटना सामने आई है।अधिकारियों ने बताया कि इंदौर से बेंगलुरु जा रहे एक पुरुष यात्री को स्थानीय हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में कथित तौर पर चूहे ने काट लिया।

अधिकारियों ने बताया मंगलवार को घटना के बाद इस यात्री को हवाई अड्डे के चिकित्सक ने एक इंजेक्शन लगाया और उसे एंटीबायोटिक टेबलेट दी गई थी। देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यात्री को संभवत: चूहे ने काटा था और तुरंत उसका उचित उपचार किया गया था। उन्होंने बताया कि हमने इस घटना के बाद हवाई अड्डा परिसर में एक बार फिर कीट नियंत्रण उपाय कराये हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में 31 अगस्त और एक सितंबर की दरम्यानी रात गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चूहों ने अलग-अलग जन्मजात विकृतियों से जूझ रही दो नवजात बच्चियों पर हमला किया जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

Ad

यह भी पढ़े: हैदराबाद एयरपोर्ट से सीधे श्रीशैलमःआरटीसी की नई बस सुविधा

घोर लापरवाही के आरोपों से घिरे एमवायएच प्रशासन का दावा है कि दोनों नवजात बच्चियों की मौत का चूहों के काटने से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने अलग-अलग जन्मजात विकृतियों के कारण पहले से मौजूद गंभीर स्वास्थ्यगत परेशानियों के कारण दम तोड़ा। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button