प्रधानमंत्री ने दांडी मार्च के प्रतिभागियों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने दांडी मार्च के वीरों को श्रद्धांजलि दी


नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक दांडी मार्च में भाग लेने वाले सभी लोगों को आज श्रद्धांजलि दी I जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम का निर्णायक अध्याय है। मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में दांडी मार्च ने आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन को प्रज्वलित किया। मोदी ने कहा, “दांडी मार्च में भाग लेने वाले सभी लोगों का साहस, बलिदान और सत्य एवं अहिंसा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया
सत्य और अहिंसा के प्रति दांडी मार्च के प्रतिभागियों की निष्ठा

“आज, हम ऐतिहासिक दांडी मार्च में भाग लेने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम का निर्णायक अध्याय है। महात्मा गांधी के नेतृत्व में इस मार्च ने आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन को प्रज्वलित किया। दांडी मार्च में भाग लेने वाले सभी लोगों का साहस, बलिदान तथा सत्य और अहिंसा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”( PIB)
यह भी पढ़े प्रधानमंत्री ने विकसित भारत में महिलाओं के योगदान की सराहना की
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
