पोरबंदर में हादसा: सोमालिया जा रहे जहाज में लगी आग

Ad

अहमदाबाद/पोरबंदर: गुजरात के पोबंदर में एक जहाज में आगे लगने की घटना सामने आई है। पोरबंदर सुभाषनगर जेट्टी पर लंगर डाले एक जहाज में आग लग गई। आग जब लगी तब जहाज समंदर में पानी के बीच में था।

जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस के इस जहाज में चावल और चीनी लदी हुई थी। इसमें एकाएक आग लग गई। बताया गया है कि दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। चावल से लदे होने के कारण आग विकराल हो गई, इसलिए जहाज को समुद्र के बीच में खींच लिया गया। यह जहाज सोमालिया के बोसासो जा रहा था।

Ad

आग से भारी नुकसान
चीनी और चावल से लदे जहाज में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग इतनी विकराल थी कि काफी दूर तक धुएं का गुबार छा गया। आग कैसे और क्यों लगी? अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पोरबंदर माल वाहक जहाज में चीनी लदे होने के कारण आगे तेजी से भड़क गई। इसके कारण एजेंसियों को मौका नहीं मिल पाया। इस घटना में चीनी और चावल आग में स्वाहा हो गए। (भाषा) 

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button