हिन्दी भाषियों के साथ अन्याय नहीं होने देगी रेवंत रेड्डी सरकार : महेश कुमार गौड़

Ad

हैदराबाद, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस भाषाई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ तथा तेलंगाना हिन्दी पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर बशीरबाग स्थित प्रेस क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं एमएलसी महेश कुमार गौड़ ने कहा कि तेलंगाना सरकार किसी भी प्रकार के मारवाड़ी वापस जाओ जैसे नारे या विभाजनकारी प्रवृत्ति को सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में रहने वाले सभी धर्मों, जातियों और अलग-अलग भाषाएँ बोलने वाले लोगों को बराबर सम्मान दिया जाता है।

यहाँ निजाम काल से ही हिन्दी भाषी खासकर मारवाड़ी और गुजराती बड़ी संख्या में रहते हैं। इन समाजों ने तेलंगाना की संस्कृति को अपना लिया है। भाषा को लेकर किसी प्रकार का भेदभाव सहन नहीं किया जाएगा। एमएलीसी ने सभी को हिन्दी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिन्दी अत्यंत मधुर और अद्भुत भाषा है। सभी को यह भाषा सीखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषियों के साथ रेवंत रेड्डी की सरकार अन्याय नहीं होने देगी।

भाषाई एकता और जिम्मेदारी पर नेताओं का जोर

पूर्व राज्यसभा सदस्य वी. हनुमंत राव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की अगुवाई में राज्य में मजबूत कानून-व्यवस्था है और हर समुदाय सुरक्षित है। राव ने अपना पूरा भाषण हिन्दी में दिया। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी गो बैक का नारा बकवास है। तेलंगाना सरकार के सलाहकार हरकरा वेणुगोपाल ने कहा कि राज्य में सभी भाषाई समुदायों का स्वागत है। उन्हें विकास में योगदान देना चाहिए।एआईसीसी के महासचिव पी. विश्वनाथन ने कहा कि तेलंगाना में लगभग 50 लाख गैर-तेलुगु भाषी लोग रहते हैं और भाषाई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सभी भाषाओं को आगे ले जाने की जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्हेंने प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल से विशेष रूप से कहा कि आपके कंधों पर जुबली हिल्स (मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी) द्वारा बड़ी जिम्मेदारी रख दी गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस भूमिका को बेहतर ढंग से निभाएँगे।

प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल ने की। अपने संबोधन में उन्होंने प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री रेवंती रेड्डी के प्रति आभार व्यक्त किया। अग्रवाल ने विशेष रूप से डॉ. हनुमंत राव को धन्यवाद दिया। इस पुरस्कार समारोह में अनेक हिन्दी पत्रकार, लेखक, कवि और हिन्दी सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया।

हिन्दी-तेलुगु ज्ञान बच्चों का भविष्य बनाएगा उज्ज्वल

राजेश अग्रवाल ने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है और तेलुगु मातृभाषा। हिन्दी भाषी परिवारों के पूर्वज दशकों से तेलंगाना में रहकर इसकी प्रगति में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि तेलुगु भाषी परिवार अपने बच्चों को हिन्दी सिखाएँ और हिन्दी भाषी परिवार अपने बच्चों को तेलुगु की शिक्षा दें। दोनों भाषाओं का ज्ञान बच्चों के भविष्य को पूरे भारत और विश्व स्तर पर उज्ज्वल बनाएगा।

Ad

अवसर पर तेलंगाना नियोजन आयोग अध्यक्ष चिन्ना रेड्डी, सीडी डेवलपमेंट कार्पोरेशन अध्यक्ष अन्वेष रेड्डी, सीपीएम पोलित ब्यूरो के सदस्य वेंकट रेड्डी, कृषि आयोग के अध्यक्ष एम. कोदंडा रेड्डी, पूर्व सांसद एवं मंत्री वेणुगोपाल चारी, एमएलसी आदिलाबाद सतीश कुमार आदि ने स्व. रोशन लाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके पुत्र राजेश अग्रवाल ने उनके आदर्शों और विरासत को आगे बढ़ाया है।

अवसर पर लक्ष्मीनारायण राठी एवं मुरलीमनोहर पलोड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में भीम अग्रवाल, सीए मुरली मनोहर पलोड़, लक्ष्मीनारायण राठी, समाजसेवी राजेश गोयल, प्रमुख उद्योगपति प्रदीप सुराणा, समाजसेवी महावीर अग्रवाल, मधुसूदन, सुरेश कुमार, कवि नरेन्द्र राय श्रीवास्तव, रवि बैद, प्रवीण प्रणव व अन्य ने भाग लिया। अवसर पर विनयवीर स्मारक पुरस्कार से पूर्व पत्रकार एवं लेखक डॉ. अरविन्द यादव को सम्मानित किया गया।

हिन्दी सेवियों और पत्रकारों का हुआ सम्मान

सदाशिव शर्मा स्मारक पुरस्कार से डॉ. चैतन्या सिंह को और हरिबेल्के विद्यारण्य स्मारक पुरस्कार से जैनरत्न मीना मुथा को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में हिन्दी सेवी एम. हिदायतुल्ला बेग, शर्मिला प्रियदर्शिनी, लक्ष्मीकांत धबडे, यशवंत वर्मा, आर. विजय कुमार, शिवाजी भोसले, मीता वेणुगोपाल, रीटा मार्गरेट, विशाल, नरेश कुमार लाभ, अक्षय शुक्ला, उमा देवी सोनी, वी. वेंकटेश्वर राव, विनोद सरावगी, करुणा सामा, राधा, राहुल जैन, डॉ. रंभा सिंह, कांता मूलेनी, महेश उपाध्याय, अनीता पांडे, नेहा गुप्ता, प्रवीण नावंदर, हिन्दी शिक्षक डॉ. अनुपमा, अंजलि, निशी शर्मा, रेणुका राय, समीना बेगम, सैयदा सबा नुसरत, मेहरून्नीसा, डॉ. सतीश कुमार, सैयद यासीन अली, मोहम्मद रब्बानी, समरीन बेगम, मीर अबरार अली, संगीता जोशी, हेमा, वागमारे ज्योति तथा अनीता महेंदकर को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कवि नंदगोपाल भट्टड़ ने किया। तेलंगाना हिन्दी पत्रकार संघ के अध्यक्ष एम.एन.एस. कुमार ने अध्यक्षीय संबोधन में हिन्दी पत्रकारों को अन्य भाषाओं के पत्रकारों की तरह तरजीह दिए जाने की माँग की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपेक्षाकृत उचित महत्व नहीं मिलने के कारण हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार की गति अवरुद्ध हो रही है। आयोजन में महासचिव एम.ए. सरवर के सक्रिय योगदान की अध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने मुक्त कंठ से सराहना की। प्रवीण प्रणव के आभार व्यक्त करने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button