शिमला : मोटरसाइकिल लापरवाही का वीडियो वायरल, चालक पर मामला दर्ज
						शिमला, शिमला में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ती जा रही है, खासकर जब सोशल मीडिया पर मोटरसाइकिल लापरवाही के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे मामलों से आम जनता और अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा जोखिम में पड़ती है, जिससे पुलिस कार्रवाई करने के लिए मजबूर होती है। शिमला की सड़कों पर लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े : उप्र : 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद
शनिवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। वीडियो में चालक संजौली, ढली और शहर के बाहरी इलाके के मल्याणा-शानन मार्ग पर अपने दोपहिया वाहन को लापरवाही से चलाते हुए दिखाई दे रहा है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 और धारा 281 के तहत तेज या लापरवाही से गाड़ी चलाकर मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




