स्नेह सुगंध लेडीज क्लब की कपल नाइट आयोजित

Ad

हैदराबाद, स्नेह सुगंध लेडीज क्लब द्वारा बंजारा हिल्स स्थित द ग्रैंड बॉलरूम में कपल नाइट का आयोजन किया गया।
यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रभा दुग्गड़ ने बताया कि स्नेह सुगंध लेडीज क्लब अध्यक्ष नीता पटेल एवं उनकी टीम द्वारा कपल नाइट का आयोजन किया गया। नीता पटेल ने सबका स्वागत किया।

इस के पश्चात साल भर के सभी ग्रुप द्वारा किए गए धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और सेवा के कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। आशा केड़िया एवं संगीता छल्लानी ने लकी डिप निकाला, जिसके विजेता श्रीराज कुमार सतवंती सरायवाला रहे। अंजु बाफना और उमा डालमिया ने हंगामेदार गेम खिलाया। कार्यक्रम का संचालन संगीता सिंघवी ने किया।

Ad

यह भी पढ़ें… सुदामा मित्र मण्डल ने की श्रीराधा चरित्रामृत कथा बैठक

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button