अग्रवाल समाज के चुनाव में चली टीम एके की आंधी
हैदराबाद, अग्रवाल समाज तेलंगाना के वर्ष 2025-27 के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मानद मंत्री, सह-मंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में आज टीम एके के सभी प्रत्याशियों ने भारी मतों के साथ समाज हित के पैनल प्रत्याशियों को हराते हुए जीत दर्ज की। आज यहां सिकंदराबाद स्थित ड्रीमलैंड गार्डन में चुनाव के संबंध में अग्रवाल समाज के चुनाव अधिकारी डॉ.मोहन गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल समाज के वर्ष 2025-27 के लिए चुनाव सुबह 11 से शाम 3 बजे तक हुए।
इसमें कुल 611 में से 552 मत पडे। उसके बाद शाम को मतों की गिनती के लिए पांच काउंटर लगाए गए। इसके बाद परिणाम की घोषणा की गई। चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अनिरुद्ध गुप्ता को 395 वोट और नरेन्द्र कुमार गोयल को 137 वोट मिले जबकि 20 वोट अमान्य वोट रहे। उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रुपेश अग्रवाल को 382 वोट और गोविन्द नारायण मोदी को 152 वोट प्राप्त हुए, जबकि 18 वोट अमान्य रहे।
यह भी पढ़ें… अग्रवाल समाज श्याम मंदिर की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
टीम एके की जीत, चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
मानद मंत्री पद के उम्मीदवार विकास कुमार केशान को 379 एवं हरी गोविन्द प्रसाद को 159 वोट प्राप्त हुए जबकि 14 वोट अमान्य रहे। सह-मंत्री पद की उम्मीदवार डॉ.सीमा जैन को 399 और प्रशांत देव गुप्ता को 137 को वोट प्राप्त हुए और 16 वोट अमान्य रहे। कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अचल गुप्ता को 398 वोट एवं हनुमानदास अग्रवाल को 137 वोट प्राप्त हुए और 17 वोट अमान्य हुए। इस प्रकार टीम एके के सभी प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया।



मोहन गुप्ता ने बताया कि चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग के साथ संपन्न हुए जिसमें समाज बंधुओं व प्रत्याशियों का काफी सहयोग रहा। चुनाव को संपन्न बनाने में बद्री विशाल बंसल, मुकुन्दलाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल सहित अग्रवाल शिक्षा समिति के गोवर्धन अग्रवाल, उमेश कुमार, विनोद कुमार, शांतिलाल, वेंकटेश, राजेश बंगाली, स्टेनली, सुभाष, सुनील शर्मा, सागर, चंदू, प्रवीण का सहयोग रहा।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





