तेलंगाना आंध्र प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन की समागम बैठक संपन्न

Ad

हैदराबाद, तेलंगाना आंध्र प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन की तृतीय कार्यकारिणी बैठक समागम यंग मेन्स इंम्प्रूवमेंट सोसाइट, आर.एस.एस. हॉल, सुल्तान में संपन्न हुई। यहाँ प्रदेश अध्यक्ष रजनी राठी व मंत्री मंजुला लाहोटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बांगर, महामंत्री ज्योति राठी उपस्थित थीं। उद्घाटनकर्ता भगवती बल्दवा ने बेटियों को ससुराल में कैसे एडजस्ट होना है, किस तरह के व्यवहार से उनका दांपत्य जीवन सुखी रहे इस पर प्रकाश डाला।

विशेष अतिथि दक्षिण संयुक्त मंत्री रेणु सारड़ा, अनुराधा जाजू ने स्वदेशी अपना कर देश को सशक्त बनाने पर बल दिया। सामान्य अतिथि दक्षिणांचल उपाध्यक्ष अरुण भंगाड़िया, कैलाश डालिया व भगवान पंसारी ने संगठन का उत्साहवर्धन किया। मंचीरियाल के अमृत मंथन ने नाटक प्रस्तुत किया। रमा भूतड़ा व प्रतिभा बल्दवा की टीम के प्रयास से कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रदेश की 10 समितियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान किया गया।

महिला संगठन बैठक में नेतृत्व और प्रेरणा सत्र संपन्न

प्रदेश संयोजिका वंदना राठी, रमा भूतड़ा, श्वेता बजाज, अर्चना, पूजा लोया, आशा लोया, संगीता भूतड़ा, सरिता मूँदड़ा, सुधा लाहोटी, अरुणा मालपानी, राजश्री सोनी एवं सहसंयोजिकाओं ने टीम की विशेषताओं के साथ प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय कार्य समिति की उर्मिला साबू ने ट्रस्ट की जानकारी दी। विष्णु लोया, सीमा इन्नानी, उर्मिला डालिया, भारती करवा, आरती, निशा लोया, श्रुति राठी, इंदिरा बजाज, अनसूया पंसारी, संतोष लाहोटी, मोनिका सोमानी, जिला संगठन अध्यक्ष लता तोष्नीवाल, सचिन, आरती असावा ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कोषाध्यक्ष संतोष मालपानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad

राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बांगड़ ने तेलंगाना-आंध्र प्रादेशिक महिला समाज की सराहना की। उन्होंने कहा कि कहा कि चाहे हमारी समितियाँ दस हैं, लेकिन काम सौ का करती हैं। उन्होंने महिलाओं को समाज की उन्नति के प्रति तत्पर रहकर समितियों का साथ देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब महिला सुशिक्षित होकर समाज का कार्यभार संभालती है, तो ऐसे समाज को प्रगति की ओर बढ़ने से कोई रोक सकता।

यह भी पढ़ें… माहेश्वरी महासभा की सप्तम कार्यसमिति की बैठक आरंभ

राष्ट्रीय महामंत्री ज्योति राठी ने जिम्मेदारी, कार्य पूर्ण करने हेतु कैसे उजागर रहें और कार्यकर्ता का चयन किस तरह किया जाए, इस बात पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा के सोच को जब विश्वास में बदलोगे, तब सब कुछ संभव है। इस सोच के साथ अगला कदम बढ़ाना चाहिए। मेरा अगला कदम पिछले कदम से बेहतरीन होगा, तभी आप आगे बढ़ सकते हैं। इस दौरान प्रदेशों द्वारा रिपोर्ट वचन किया गया। प्रात सत्र का संचालन वंदना राठी ने एवं द्वितीय सत्र का संचालन अनुराधा जाजू ने किया। विजयवाड़ा की सरिता तापड़िया व संगठन मंत्री पायल राठी की अवसर पर उपस्थिति रही।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button