संस्कृति के ‘गरबा के रंग-अपनों के संग’ में झलकी परपंरा की उमंग


हैदराबाद, सांस्कृति द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में बंजारा हिल्स, रोड नं. 7 स्थित हिलटॉप @7 में भक्ति और शक्ति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम गरबा के रंग-अपनों के संग का आयोजन किया गया। बहुप्रतीक्षित तथा सिग्नेचर कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक की संस्थापक सदस्यों रेणु जीवन, लीलम कपाड़िया, कोकिला कड़ाकिया, कमेटी सदस्याओं, पूर्व पदाधिकारियों एवं को-आर्डिनेटर्स द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
द लीजेंड बैंड द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत की धुनों से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शुभारंभ कमेटी सदस्याओं की मनभावन प्रस्तुति से हुआ। इस रंगारंग उत्सव में पारंपरिक वस्त्रों में संस्कृति सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं की प्रतिनिधियों ने उमंग के साथ गरबा ताल से ताल मिलाकर किया।
सांस्कृति की अध्यक्ष रमा पटवा ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि उनके लिए सौभाग्य का विषय है कि कार्यक्रम के रूप में उन्हें श्रद्धा, भक्ति एवं ऊर्जा से परिपूर्ण पारंपरिक उत्सव को आगे बढ़ाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि गरबा एक ऐसा आनंदमय उत्सव है, जो लोगों को सांस्कृति और परंपरा से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। साथ ही यह भावनाओं तथा अपनेपन को अभिव्यक्त करने का माध्यम है।

यह भी पढ़ें… मारवाड़ी युवा मंच और पर्ल महिला शाखा का डांडिया महोत्सव आयोजित
उमंग और उत्साह के बीच रही गरबा की धूम
रमा पटवा ने कहा कि राधा-कृष्ण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रेम केवल एक भाव नहीं है। अपितु यह आत्मा की भक्ति है। एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान होने से जीवन में सुख और संतोष की प्राप्ति होती है। इस परिप्रेक्ष्य में गरबा न केवल एक पारंपरिक उत्सव भर नहीं है, वरन इसकी हर थाप लोगों को सामुदायिक भावना से जोड़ने वाली कड़ी है। नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा कि शक्ति व भक्ति की प्रतीक माँ अंबे की कृपा सब पर सदैव बनी रहे।
अवसर पर विभिन्न प्रकार की उत्साहजनक प्रतियोगिताओं गरबा रासरानी, सर्वश्रेष्ठ गरबा, सर्वश्रेष्ठ डांडिया जोड़ी, सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर आदि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं की निर्णायककर्ता श्रव्या रेड्डी तथा ईशा हिंदोचा थीं। अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिला। कार्यक्रम में जेनी मोमाया (तत्काल पूर्व अध्यक्ष), अकिता मल्होत्रा (उपाध्यक्ष), राखी अग्रवाल (सचिव), बिनीता सेठिया (कोषाध्यक्ष), सोनल दोशी (को-आप्टेड सदस्य), नम्रता बोलाकी, वंदना शेते (एडवाइजर) सहित अन्य सदस्याओं ने योगदान प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नंदिता त्रिवेदी ने सहयोगियों तथा प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
