रेवंत सरकार की कथनी-करनी में अंतर : रामचंदर राव

हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के विकास व कल्याण को लेकर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सरकार की कथनी व करनी में अंतर है, जबकि बीसी वर्ग की रियल फ्रेंड केवल बीजेपी है। भाजपा ओबीसी के विकास व कल्याण के प्रति कटिबद्ध है। भाजपा मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में आयोजित ओबीसी मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रामचंदर राव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सरकार बीसी वर्ग पर कपट प्रेम उंडेल रही है, लेकिन उसे राजनीतिक हित प्यारे हैं।

बीसी वर्ग के कल्याण से उसे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पिछड़ा वर्ग का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कन्वर्टेड बीसी बताकर राहुल ने संपूर्ण बीसी वर्ग का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की तेलंगाना में कराई गई जातिगत जनगणना संवैधानिक रूप से की गई प्रक्रिया हरगिज नहीं है क्योंकि इसे संवैधानिक संस्था द्वारा कराने के बजाए राज्य सरकार द्वारा कराया गया।

रामचंदर ने कहा कि जनगणना आधिकारिक रूप से करानी हो तो उसे सही डेटा के साथ संवैधानिक संस्था द्वारा कराना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा जातिगत जनगणना की विरोधी नहीं है परंतु इसे वैज्ञानिक और संवैधानिक तौर पर करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देशभर में कराई जाने वाली जनगणना के साथ जातिगत गणना अधिकारिक रूप से कराई जाएगी, वह संवैधानिक प्रक्रिया होगी।

यह भी पढ़ें… सरकार पर यूरिया की कालाबाजारी को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया रामचंदर राव ने

Ad

तेलंगाना में बीसी वर्ग की उपेक्षा पर भाजपा का हमला

रामचंदर ने आगे कहा कि कांग्रेस द्वारा कराई गई जातिगत जनगणना से संबंधित विवरण राज्य सरकार ने अब तक सार्वजनिक नहीं किए हैं, जिससे संदेह उत्पन्न होने लगा है। उन्होंने कहा कि बीसी वर्ग की सूची हर राज्य में अलग-अलग होती है। उदाहरण के तौर पर लम्बाडा जाति को तेलंगाना में एसटी वर्ग का दर्जा दिया गया है, वहीं महाराष्ट्र में लम्बाडा जाति पिछडा वर्ग में आती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीसी वर्ग से आते हैं परंतु राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को कन्वर्टेड बीसी बताकर समस्त बीसी वर्ग का अपमान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में 27 प्रतिशत बीसी वर्ग से संबंधित मंत्रियों को स्थान दिया गया है। पिछडा वर्ग को प्रमुखता देने का श्रेय मोदी सरकार को ही जाता है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस ने कैबिनेट में बीसी वर्ग से केवल 2 को ही स्थान दिया है, इससे उसका बीसी द्रोही स्वभाव सार्वजनिक हो चुका है।

रामचंदर ने पिछडा वर्ग से आने वाले पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा राज्यसभा सदस्य डॉ. के. लक्ष्मण का नाम लिया और कहा कि मोदी सरकार ने बीसी वर्ग को हमेशा गौरव दिया है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना ही नहीं आंध्र प्रदेश में भी बीसी वर्ग को मंत्रिमंडल में स्थान तो दिया गया वहीं राज्यपाल पद से भी सम्मानित किया है। उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव में पिछडा वर्ग को प्रथामकिता दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ही सरकार बनाएगी। इसके लिए बीसी वर्ग का सहयोग और आशीर्वाद चाहिए।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button