ट्रंप-जेलेंस्की आपस में उलझे

Ad

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को ओवल ऑफिस में तीखी नोकझोंक हुई । बता दें कि दोनों नेता यूक्रेन में चल रही जंग के समाधान को लेकर हफ्तों से चल रही चर्चा के बाद मिले थे। बीते कुछ दिनों से रूस के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति के बदलते सुर के बीच जेलेंस्की ट्रंप के साथ सौदा करने पहुंचे थे।

राष्ट्रपति कार्यालय में हंगामा

हालांकि दोनों के बीच बात बनने से पहले ही बिगड़ गई। बैठक में भड़के ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि या तो आप ये सौदा करिए या हम इससे बाहर हो जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि आप लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेल रहे हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध की तरफ जा रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह इस देश के लिए बहुत अपमानजनक है।

Ad

बैठक के बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के यह कहने के बाद कि युद्ध को समाप्त करने के लिए कूटनीति की जरूरत है, कथित तौर पर जेलेंस्की ने आपा खो दिया। ज़ेलेंस्की ने पूछा कि किस तरह की कूटनीति? इस बहस के बाद वेंस और और ट्रंप ने जेलेंस्की पर राष्ट्रपति के कार्यालय का अनादर करने का आरोप लगाया।(एजेंसियाँ)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button