उप्र : चोर समझकर व्यक्ति की पिटाई, मौत


शाहजहाँपुर (उप्र), जिले में एक निर्माणाधीन कॉलोनी में चौकीदार तथा सुरक्षा कर्मियों ने एक व्यक्ति को चोर समझ कर उसकी कथित रूप से पिटाई कर दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि थाना तिलहर अंतर्गत कस्बे में बन रही एक निर्माणाधीन कॉलोनी में चौकीदार तथा सुरक्षाकर्मी रहते हैं। सोमवार रात में उन्होंने कॉलोनी में तीन व्यक्तियों को घूमते देखा और उन्हें रुकने के लिए कहा। द्विवेदी के अनुसार, तीनों व्यक्ति रुकने के बजाय भागे लेकिन चौकीदार तथा सुरक्षा कर्मियों ने इनमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया।
द्विवेदी ने बताया कि चौकीदार तथा सुरक्षा कर्मियों ने 40 वर्षीय इस व्यक्ति के हाथ पैर बांध दिए। उनके अनुसार, हालत खराब होने पर इस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। द्विवेदी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी कलाई पर उदय वाली लिखा है।

यह भी पढ़े: उप्र : स्कूल वाहन पलटने से एक की मौत, छह घायल
द्विवेदी ने कहा कि उसके शरीर पर चोटों के निशान देख कर लगता है कि उसकी पिटाई की गई जिसके चलते ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
