रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला में किया गया विश्वकर्मा पूजा का आयोजन


हैदराबाद, रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला में आज विश्वकर्मा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। शिल्पकारों के ईष्ट देव भगवान विश्वकर्मा को समर्पित यह उत्सव भारतीय रेल में हर वर्ष मनाया जाता है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अवसर पर आरसीएफ वर्कशाप स्थित शीट मेटल शॉप में पूजा आयोजक श्री विश्वकर्मा सेवक सभा (रजि.) द्वारा हवन और पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया।
इसमें आरसीएफ के महाप्रबंधक एस.एस. मिश्र, आरसीएफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मधुमिता मिश्र, प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर रवि कुमार, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। एस.एस. मिश्र ने अधिकारियों, कर्मचारियों के श्रद्धा भाव, समपर्ण व सेवा की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आरसीएफ कर्मचारियों ने मेहनत का प्रमाण देते हुए आरसीएफ को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से फैक्ट्री ने देश को कई नए कोच वेरिएंट्स दिए।

यह भी पढ़ें… अनुराग विश्वविद्यालय ने एमएसएन लैबोरेटरीज के साथ किया करार
आरसीएफ के मेहनतकश कर्मचारियों के प्रयासों का नतीजा है कि आरसीएफ में बने हुए डिब्बों की गुणवत्ता पूरे देश में सबसे बेहतर है। आरसीएफ ने 47,000 से अधिक कोच भारतीय रेल को समर्पित किय। जो गौरवपूर्ण उपलब्धि है। आयोजन में विभिन्न संस्थाओं, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आरसीएफ, आरसीएफ स्काउट्स एण्ड गाइडस, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, आदर्श सेवा समिति, आरसीएफ व अन्य ने सहयोग दिया। अवसर पर स्टाफ कैंटीन में लंगर का आयोजन किया गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
