श्री सात युवा समिति के जागरण में बही भजनों की गंगा

हैदराबाद, श्री सात युवा समिति हैदराबाद द्वारा नुमाइश मैदान में माँ भगवती का विशाल जागरण आज भव्यता से आयोजित किया गया। कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज के जादू से भक्ति का रस घोल कर माता के भक्तों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के तहत माता का अति भव्य दरबार जगमगाती रोशनी, पुष्पों से सजाया गया, जिसकी छटा देखते बनी।

माता के अलौकिक दर्शन, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, झांकियों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। सभी ने कतारबद्ध होकर माता के दरबार में हाजिरी लगायी। इसके बाद भजनों और लंगर प्रसाद का आनंद लिया। कार्यक्रम को भक्ति के रंग में रंगने के लिए पार्श्व गायिका शहनाज अख्तर, इंडियन आइडल फेम शिवानी स्वामी, जबलपुर से टी सीरीज फेम अजित मिनोचा, ईशान मिनोचा सहित नगर के गायक राजू मुरारी दाहिमा, दीपेश जोशी ने भक्ति गीतों से माहौल को भक्तिमय बनाया।

भक्तों ने झूमते-गाते कार्यक्रम का आनंद लिया। माता तारा रानी की कथा अनूप कुमार ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि प्रदर्शनी सोसाइटी के सचिव सुरेन्द्र रेड्डी, कार्यकारी सदस्य विनय कुमार, सदस्य अनिल स्वरूप मिश्रा सहित टीपू सोनी, हीरालाल, गोविन्द राठी, पवन गुरु व अन्य का सम्मान समिति के परामर्शदाता एवं पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने किया।

यह भी पढ़ें… श्री माहेश्वरी समाज अत्तापुर का वसंतोत्सव संपन्न

सत्संग कार्यक्रम में भक्तों को विविध सेवा और आभार

भक्तों के लिए संस्था द्वारा अल्पाहार, चाय, जल, माताजी की साड़ी, चना हलवा प्रसाद, सेव बूंदी प्रसाद, छप्पन भोग प्रसाद, सूखा मेवा, आइसक्रीम, बिरयानी, नींबू शिकंजी, कैरी पानी, भेल पुरी, पूरी सब्जी, इडली, रसना, फ्रूट सेवा दी गई। डेकोरेशन में स्वास्तिक डेकोरेटर्स ने सेवा दी। आरोग्य अस्पताल के डॉ. मोहन गुप्ता द्वारा चिकित्सा सेवा दी गई, जिसका हजारों भक्तों ने लाभ लिया।

Ad

संस्था के संस्थापक नारायण गुप्ता ने जागरण को भव्य रूप से सफल बनाने पर समिति के सदस्यों, सहयोगियों, प्रायोजकों, संस्थाओं, स्टॉल लगाने वालों व स्वास्तिक डेकोरेटर्स सहित भक्तों का आभार व्यक्त किया। अवसर पर समिति के संरक्षक प्रेम सिंह राठौड़, चेयरमैन अतुल मेहता, परामर्शदाता नारायण गुप्ता, राजेन्द्र आहुजा, अनिल लाखोटिया, सुरेश ताजपुरिया, विजय अग्रवाल, मनोज डालमिया, प्रफुल्लचंद अग्रवाल, श्रवण कुमार नरेडी, गोविन्द पोद्दार, बालकिशन अग्रवाल, सुरेश सामत, गोविन्ददास शाह, बंकटलाल गिल्डा, महेश अग्रवाल एवं अनिल कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।

अन्य उपस्थित सदस्यों में राजेंद्र अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल (जग्गू भाई), अमरीश संघी, अभिषेक अग्रवाल, सुमित राठी, नवल जाजू, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, मंत्री संजय अग्रवाल, सह-मंत्री पवन गोयल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तमदास माण्डोतिया, कार्यकारिणी सदस्य ललित कडेल, उमेश अग्रवाल, प्रवीण भाटिया, एस. रमेश अग्रवाल, अंकित भार्गव, प्रकाशचन्द अग्रवाल, सुभाष चन्द्र अग्रवाल, आनन्द दयाल दादू, पंकज कोठारी, कमल अग्रवाल, मणिकचंद गुप्ता, गुरमुख सिंह मल्होत्रा, राजेश अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, विकास अग्रवाल, पवन अग्रवाल एवं योगेश कुमार पुरी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्य और सहयोगी

कार्यक्रम में संजय जैन, राजेन्द्र अग्रवाल, अमर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सतीश भगेरिया, प्रवीण खंडेलवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, एम.एल. अग्रवाल, संजय गुप्ता, शंकर गुप्ता, विजय बंसल, राजेश बंसल, सुरेन्द्र अग्रवाल, अंजनी कुमार, ऋतुराज, अरविन्द कुमार गुप्ता, प्रवीण नावंदर, अरुण भांगड़िया, वरुण कौशिक, किशोर गुप्ता एवं सतीश गुप्ता भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में धीरज अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, विवेक गांधी, भरत अग्रवाल, अमित कुमार, शिवकुमार गुप्ता, नीरज अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, अविनाश गुप्ता, मयंक पी. शेठ, सुनील कुमार रायचंदानी, नरेश सिंघल, रमेश गोयल, भविष्य गुप्ता, महेश गोयल, पीयुष अग्रवाल, राजीव गोयनका, रविकांत हेडा, शंकरलाल अग्रवाल, विकास अग्रवाल (कुंछल), योगेश अग्रवाल, राजेश शर्मा, विशाल अग्रवाल, सुधीर पित्ती, संजय शर्मा (कटक), सुभाष अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।

अन्य उपस्थित सदस्यों में जगतनारायण अग्रवाल, उमाकांत गुप्ता, विनय जैन, प्रीतेश पित्ती, धीरज मित्तल, गोपाल मित्तल, विनय कुमार सोनी, रजनेश कान्त सिंघानिया, दिनेश टिबरेवाल, द्वारका बंग, मुकेश अग्रवाल, रामप्रकाश गोयल, संजय कुमार अग्रवाल, श्रीनिवास लोया, गोविन्द सोनी, एसएसवाईएस बी विंग के तुषार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, लखन लखोटिया, ऋषभ डालमिया, नमित गुप्ता व अन्य ने पूर्ण सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button