श्री माहेश्वरी समाज अत्तापुर का अन्नकूट-दीपावली मिलन 25 अक्तूबर को

Ad

हैदराबाद, श्री माहेश्वरी समाज, अत्तापुर द्वारा अन्नकूट एवं दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आगामी 25 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। जारी प्रेस विज्ञप्ति में संस्था के मंत्री राजेश चाण्डक ने बताया कि अन्नकूट एवं दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम श्री वेंकटेश्वरा स्वामी मंदिर (बालाजी मंदिर), हैदरगुड़ा, अत्तापुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में शाम 6 बजे से भजनों के साथ अन्नकूट प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।

इस संबंध में समाज कार्यालय में संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में परामर्शदात्ता नंदकिशोर लाहोटी, मनोज बंग, मनोज कुमार सोमानी, नरसिंग दरक, अध्यक्ष आनन्द राठी, मंत्री राजेश चाण्डक, कोषाध्यक्ष रमेशचंद गिलडा, सहकोषाध्यक्ष गोविन्द नारायण सारड़ा, कार्यालय मंत्री गणेश बियानी, कार्यकारिणी सदस्य संदीप हेडा, पवन लोया, कमल लाखोटिया, जुगलकिशोर सोनी, रोहित इन्नानी व अन्य ने भाग लिया।

Ad

यह भी पढ़ें… कलम दवात कायस्थ समाज, मेडचल कमेटी की बैठक सम्पन्न

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button