अग्रसेन बायोडाटा कमेटी का दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम

 Deepawali Sneh Milan program organized by Agrasen Biodata Committee
हैदराबाद, अग्रसेन बायोडाटा कमेटी (एबीसी) द्वारा दीपावली स्नेह मिलन तथा सामाजिक स्तर के विभिन्न विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन बनवारी लाल गोयल (वरंगलवालों) के शंकर पल्ली स्थित फार्म हाउस में किया गया।

आज यहाँ उमाशंकर अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेनजी महाराज की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम पररंभ हुआ। विशेष अतिथि के रूप में अग्रवाल समाज तेलंगाना के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप पंसारी तथा पूर्व अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा आरंभ की। नवनीत झँवर ने आर्केस्ट्रा के साथ गीत प्रस्तुत किया।    

पंकज संघी ने एबीसी के पदाधिकारियों एवं अतिथियों का मंच पर आह्वान किया। महामंत्री दौलत नरसिंहपुरिया ने मंच संचालन करते हुए उपस्थित गणमान्य बन्धुओं का स्वागत करते हुए समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों तथा समस्याओं पर प्रकाश डाला। अग्रवाल समाज तेलंगाना के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप पंसारी का सम्मान किया गया। उन्होने अपने संबोधन में एबीसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

चेयरमैन दुर्गा प्रसाद बंसल ने एबीसी द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। परामर्शदाता बनवारीलाल ने भी अपने विचार साझा किए। समाजसेवी आर.एन. गुप्ता ने अपने संबोधन में शादी विवाह में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया। अग्रवाल समाज तेलंगाना के पूर्व अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने कहा कि उनका सहयोग पहले भी एबीसी के साथ था तथा आगे भी रहेगा। अग्रवाल समाज तेलंगाना के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अजय अग्रवाल ने एबीसी की प्रशंसा करते हुए सहयोग देने का भरोसा दिया।

वरिष्ठ वकील एवं समाजसेवी प्रताप नारायण संघी ने अपने सुझाव दिए। अग्रसेन बैंक के चेयरमैन प्रमोद केड़िया ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। अग्रवाल समाज तेलंगाना के पूर्व उपाध्यक्ष तथा मलकपेट के केंद्रीय समिति सदस्य महावीर प्रसाद अग्रवाल, समाज के पूर्व अध्यक्ष नरेश चौधरी एवं वेद प्रकाश अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे।
इस दौरान योगेश जैन, प्रदीप अग्रवाल, अशोक बंसल, डी.पी. अग्रवाल, महेश सांवरिया, सूरज अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, किशन अग्रवाल, पूर्णमल अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों का एबीसी द्वारा सम्मान किया गया। नवनीत झँवर ने संगीत तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एबीसी टीम के सभी सदस्यों को स्मृति चिÚ और माला द्वारा सम्मानित किया गया।
 
Comments System WIDGET PACK