केसीआर ने आचार्य कोंडा लक्ष्मण बापूजी को दी श्रद्धांजलि

 KCR pays tribute to Acharya Konda Laxman Bapuji.
हैदराबाद- मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आचार्य कोंडा लक्ष्मण बापूजी को महान नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने पिछड़े वर्गों के विकास और पृथक तेलंगाना हासिल करने के लिए आजीवन संघर्ष किया। केसीआर ने कोंडा लक्ष्मण बापूजी जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 
उन्होंने यहाँ जारी संदेश में कोंडा लक्ष्मण बापूजी के बहुमुखी जीवन को आदर्श बताया। केसीआर ने कहा कि तेलंगाना के लिए मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले बापूजी ने पृथक तेलंगाना के संघर्ष को प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोंडा लक्ष्मण बापूजी की जयंती और पुण्यतिथि को आधिकारिक तौर पर मना रही है। राज्य बागवानी विश्वविद्यालय को आचार्य कोंडा लक्ष्मण बापूजी का नाम दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि हथकरघा के क्षेत्र में प्रतिभावान बुनकरों को उनके नाम पर पुरस्कार दिया जा रहा है। बुनकरों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निम्न वर्ग के विकास और कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू कर कोंडा लक्ष्मण बापूजी की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है।  
 
Comments System WIDGET PACK