नारायणा कॉलेज मामला, अकाउंटेंट ने तोड़ा दम, छात्र नेता की हालत गंभीर

 Narayana College case, accountant broke down, student leader's condition critical
हैदराबाद- अंबरपेट के नारायणा कॉलेज में सर्टिफिकेट रोके जाने के बाद प्रिंसिपल को डराने के दौरान हुई अग्नि दुर्घटना में गंभीर रूप से झुलसने वाले अकाउंटेंट की मौत हो गई। इस मामले में छात्र नेता समेत 2 अभी भी गंभीर बताये गये।

उल्लेखनीय है कि साई नारायणा नामक युवक ने कॉलेज से इंटर की शिक्षा पूरी की थी। फीस बाकी रहने की वजह से कॉलेज प्रबंधन द्वारा उसका सर्टिफिकेट रोक दिया गया था। इसके बाद साई ने एबीवीपी से जुड़े संदीप नामक नेता को सर्टिफिकेट रोके जाने के बारे में जानकारी दी। संदीप अपने कुछ सहयोगियों के साथ बोतल में पेट्रोल लेकर प्रिंसिपल के कमरे में घुस गया।

प्रिंसिपल सुधाकर रेड्डी द्वारा फीस के
20 हजार रुपये जमा करवाने के लिये अड़े रहने पर संदीप ने रेड्डी को डराने के उद्देश्य से पेट्रोल छिड़क लिया। इसी दौरान दुर्घटनावश आग लग जाने की वजह से संदीप, अकाउंटेंट अशोक रेड्डी, वेंकट व प्रिंसिपल झुलस गये। आज अशोक रेड्डी ने उपचार के दौरान निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि संदीप व वेंकट की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। वहीं प्रिंसिपल की हालत में सुधार होने की जानकारी मिली।

Comments System WIDGET PACK