राज्य कृषि विभाग की वार्षिक योजना जारी

हैदराबाद, 4 जुलाई-(मिलाप डेस्क)
राज्य कृषि विभाग की वार्षिक योजना (2018-19) को अाज कृषि-मंत्री पोचारम श्रीनिवास रेड्डी ने जारी किया। अपने अाधिकारिक अावास पर जारी किए गए इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के सचिव सी. पार्थसारथी, अायुक्त एम. जगनमोहन, अतिरिक्त निदेशक विजय कुमार, संयुक्त निदेशक बालू नायक, टेस्को के निदेशक डॉ. केशवुलू उपस्थित थे। अवसर पर मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग  राज्य में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस विभाग का पद्भार संभालते हुए किसानों की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि किसानों के संपन्न रहने पर सभी क्षेत्र संपन्न होंगे। अागे कहा कि किसानों द्वारा मेहनत से खेती करने पर सभी को अन्न मिलता है। किसानों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव किसानों के लिए हर तरह की सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं। सरकारी निर्णयों के अनुसार, कृषि विभाग के अधिकारी क्षेत्रीय स्तर पर काम करते हुए विभिन्न योजनाअों की अमलावरी करें।
Comments System WIDGET PACK