स्थानीय चुनावों में 40 प्रतिशत अाक्षण की माँग

हैदराबाद, 3 जुलाई-(मिलाप ब्यूरो)
पीसीसी ओबीसी प्रकोष्ठ ने राज्य सरकार से स्थानीय चुनावों में पिछड़े वर्गों को 40 प्रतिशत अारक्षण देने तथा पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को केजी टू पीजी शिक्षा देने की माँग की। पीसीसी ओबीसी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अाज पार्टी मुख्यालय गांधी भवन में एअाईसीसी ओबीसी प्रकोष्ठ के नये अध्यक्ष व सांसद टी. साहूजी का सम्मान कार्यक्रम अायोजित किया गया। कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी, वी. हनुमंत राव, पोन्नाला लक्ष्मय्या व अन्य नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी नेताअों ने केंद्र सरकार से बीसी क्रीमिलेयर पद्धति हटाने की माँग की। साथ ही पार्टी हाईकमान से पार्टी पदों के साथ-साथ पंचायत से लेकर लोकसभा तक सभी चुनावों में सीटों के अावंटन के दौरान अारक्षण का पालन करने का अाग्रह किया। उन्होंने पीसीसी से अगले वर्ष 2019 में होने वाले अाम चुनावों में पार्टी के घोषणा-पत्र में बीसी उप-योजना को जगह देने की माँग की।
Comments System WIDGET PACK