मिशन काकतिया मीडिया अवार्ड प्रदान समारोह सम्पन्न

Mission Kakatiya Media Award Award Ceremony

हैदराबाद, 23 मई-(मिलाप डेस्क)
राज्य सरकार द्वारा प्रतिष्ठात्मक रूप से अमल में लाई जा रही मिशन काकतिया द्वितीय चरण 2017 का मीडिया अवार्ड अाज सिंचाई मंत्री हरीश राव ने प्रदान किया। प्रिंट एवं फोटो विभाग में नमस्ते तेलंगाना को 4 अवार्ड प्रदान किए गए। अवार्ड प्राप्त करने वाले विजेताअों को हरीश राव ने बधाई दी।
नगर के इंस्टीट्यूट अॉफ इंजीनियर्स सभागार में अवार्ड वितरण कार्यक्रम अायोजित किया गया। प्रथम पुरस्कार के अन्तर्गत 1 लाख रूपये नकद, द्वितीय पुरस्कार के अन्तर्गत 75 हज़ार रूपये, तृतीय पुरस्कार के अन्तर्गत 50 हज़ार रूपये, विशेष जूरी पुरस्कार के अन्तर्गत 25 हज़ार रूपये दिए गए।
इस कार्यक्रम में न्याय निर्णायकों के रूप में मीडिया अकादमी के चेयरमैन अल्लम नारायणा, तेलंगाना टुडे के डिप्टी एडिटर बाला कोटेश्वर राव, अांध्रा ज्योति के सहायक संपादक पी. कृष्ण मूर्ति ने भाग लिया। मीडिया अवार्ड प्रदान करने के बाद हरीश राव ने सिंचाई विभाग में एईई पदों पर नियुक्त किए गए 300 युवाअों को नियुक्ति-पत्र सौंपे।
प्रिंट मीडिया विभाग में प्रथम पुरस्कार नोमुला रविन्दर रेड्डा (अांध्रा ज्योति), द्वितीय पुरस्कार ए. श्रीनिवास (नमस्ते तेलंगाना), तृतीय पुरस्कार के. मल्लिकार्जुन रेड्डा (साक्षी) को दिया गया। पी. श्रीनिवास (तेलंगाना टुडे), चिन्ना रेड्डा (नमस्ते तेलंगाना), फोटो पत्रकारिता विभाग में गोट्टे वेंकन्ना (नमस्ते तेलंगाना), रजनीकांत गौड़ (नमस्ते तेलंगाना) ने पुरस्कार ग्रहण किए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में प्रथम पुरस्कार के. श्रीशैलम (ईटीवी), द्वितीय पुरस्कार बी. गुरू प्रसाद (टीवी-1), तृतीय पुरस्कार के. विक्रम रेड्डा (साक्षी टीवी), वीडियो पत्रकारिता विभाग में विशेष जूरी पुरस्कार बी. सूर्यनारायणा (ईटीवी), अंजी रेड्डा (टीवी-1) तथा श्रीरामुलू गौड़ (दूरदर्शन यादगिरी) को दिया गया।
हरीश राव ने अवसर पर कहा कि जन अांदोलन के रूप में मिशन काकतिया को अागे बढ़ाना होगा। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे सरकारी योजनाअों की जानकारी लोगों को दें। जल कितनी ऊँचाई तक ले जाया गया, यह महत्वपूर्ण नहीं है। कितने किसानों के खेतों तक जलापूर्ति की गई, यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 12 लाख एकड़ भूमि के लिए सिंचाई जल उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर ली गई। उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य का गठन होने के बाद सिंचाई विभाग में 686 अभियंताअों की नियुक्तियाँ की गई।
Comments System WIDGET PACK