मोदी बुलेट ट्रेन नहीं, मैजिक ट्रेन चला रहे हैं : राहुल गांधी

Modi's bullet train was "like a magic train" says Rahul Gandhi 5July2018
अमेठी (उत्तर-प्रदेश), 4 जुलाई-(भाषा)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी देश में बुलेट ट्रेन नहीं, बाल्कि मैजिक ट्रेन चला रहे हैं। राहुल गांधी ने यहाँ पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि मोदी देश में बुलेट ट्रेन नहीं, बाल्कि मैजिक ट्रेन चला रहे हैं, जो कभी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने देश को बरबादी के कगार पर खड़ा कर दिया है। मोदी ने देश के गरीबों का पैसा देश के पाँच उद्योगपतियों को बाँट दिया है। अाम अादमी महंगाई से परेशान है। राहुल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे हैं और वो हमारी जमीन हथियाने की योजना में लगा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि डोकलाम के हालात ठीक नहीं हैं। पाकिस्तान की हरकतें अाप सब देख रहे हैं। नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित नहीं है।

राहुल ने कांग्रेस के ग्राम सभा अध्यक्षों की बैठक के दौरान शक्ति पोर्टल का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इस ऐप से कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जुड़ेगा। इसमें अाधारकार्ड एवं वोटर अाईडी जोड़ते ही अाप संगठन की मुख्य धारा से जुड़ जायेंगे। इसके जरिये पार्टी कार्यकर्ताअों की समस्याअों का भी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि संगठन को गाँव स्तर पर मजबूत करने की जरूरत है। हम बहुत कुछ करते हैं पर अपनी बात मजबूती से रखने में कंजूसी करते हैं, जिसका लाभ दूसरे लोग उठा लेते हैं। राहुल ने कहा कि इस बात अावश्यकता है कि हम समाज के हर व्यक्ति के सहयोगी बनें और कांग्रेस की नीतियों को मजबूती से उनके समक्ष रखें। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के जरिये राहुल ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस संगठन की जमीनी हकीकत जानने की पूरी कोशिश की।
Comments System WIDGET PACK