आरटीसी बस टिकट दरों को लेकर बीआरएस ने दिया एमडी को ज्ञापन

हैदराबाद, टीजीएसआरटीसी बसों की टिकट दरों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लेने की माँग करते हुए भारास के चलो बस भवन आंदोलन के चलते आरटीसी मुख्यालय बस भवन के समक्ष भारी पुलिस बंदोबस्त के बावजूद बड़ी संख्या में बीआरएस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा किया। इस दौरान पुलिस के साथ बहस के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई।

भारास के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के. तारक रामाराव के नेतृत्व में पूर्व मंत्री टी. हरीश राव, पूर्व मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, पूर्व मंत्री टी.पद्माराव, विधायक कालेरू वेंकटेश, माधावरम कृष्णाराव, पूर्व मत्री पी. सबीता इंद्रा रेड्डी, विधान परिषद सदस्य वाणी देवी आदि ने प्रतिनिधिमंडल के तौर पर टीजीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक नागिरेड्डी को ज्ञापन सौंपा। चलो बस भवन के तहत बीआरएस के जनप्रतिनिधियों को सुबह पहले हाउस अरेस्ट किया गया, बाद में उन्हें बस भवन जाने की अनुमति दी गई।

यह भी पढ़ें… तेलंगाना में आरटीसी किराया वृद्धि पर बवाल, केटीआर, हरीश राव नज़रबंद

Ad

बीआरएस नेताओं ने बढ़ी हुई टिकट दरें वापस माँगी

इसके बाद केटीआर, टी. हरीश राव, तलसानी श्रीनिवास यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि बस में यात्रा करते हुए आरटीसी क्रॉस रोड पहुँचे, जहाँ बड़ी संख्या में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर बढ़ायी गयी दरें वापस लेने की माँग की। केटीआर व हरीश राव ने कांग्रेस सरकार पर आरटीसी को निजी हाथों में सौंपने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि महालक्ष्मी योजना के तहत महिला को फ्री बस यात्रा सुविधा दे रही सरकार पुरुष से दोगुना किराया वसूल रही है।

यह अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने 20 माह के शासन में 5 बार बस टिकट दरें बढ़ाकर जनता पर बोझ लादा है। उन्होंने बताया कि आरटीसी एमडी नागीरेड्डी से बढ़ाई गई टिकट दरें वापस लेने की माँग की और दरें वापस लेने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व केसीआर सरकार ने आरटीसी को ग्रांट के तौर पर 9,246 करोड़ रुपये दिए थे।

आरटीसी एमडी ने बताया कि महालक्ष्मी योजना के तहत आरटीसी को सरकार द्वारा 1,353 करोड़ रुपये पेंडिंग हैं। उन्होंने मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि सरकार आरटीसी की संपत्तियों को बेचने की फिराक में है, परंतु बीआरएस ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने सरकार से माँग करते हुए कहा कि आरटीसी कर्मचारियों से किए सभी वादे पूरे किए जाएँ।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button