बीसी वर्ग आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक से सार्वजनिक हो चुका है कांग्रेस का ड्रामा : हरीश राव

Ad

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) विधायक व पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने पिछड़ा वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण संबंधित मामले पर हाईकोर्ट के रोक लगाए जाने पर कहा कि कांग्रेस की 6 गारंटियों की भांति बीसी वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण देने का कांग्रेसी ड्रामा सार्वजनिक हो चुका है।

हरीश राव ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि गत चुनाव में कांग्रेस ने बीसी वर्ग को बहला फुसलाकर धोखा दिया और सत्ता हासिल कर ली। अब स्थानीय निकाय चुनाव में लाभ लेने के लिए जो षड्यंत्र रचा था, उसका भांडाफोड हो चुका है। उन्होंने कहा कि यदि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के प्रति कांग्रेस सरकार कटिबद्ध है, तो दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ आंदोलन कर उसमें सभी दलों को शामिल किया जाए।

Ad

यह भी पढ़ें… बीसी रिजर्वेशन पर रोक कांग्रेस सरकार की लापरवाही का नतीजा

हरीश राव ने कहा कि यदि कांग्रेस दिल्ली में युद्ध का शंखनाद करेगी, तो बीआरएस साथ देने के लिए तैयार है। कांग्रेस सरकार केंद्र में बीसी रिजर्वेशन को 9वें शेड्यूल में शामिल करवाकर कानून पारित करवाए। उन्होंने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की आलोचना करते हुए कहा कि कामारेड्डी डिक्लेरेशन के तहत बीसी वर्ग को 42 प्रतिशत आरक्षण को केंद्र से लड़कर कानूनबद्ध कराने के बजाए मुख्यमंत्री ने चतुराई से पूरे मुद्दे को मोड़ दिया और नाम के वास्ते जीओ 9 जारी कर दिया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button