जगदगिरीगुट्टा श्री सालासर हनुमान मंदिर में दीपोत्सव एवं अन्नकूट महोत्सव
हैदराबाद, श्री सालासर हनुमान जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में दीपोत्सव, छप्पन भोग एवं अन्नकूट महाप्रसाद का आयोजन जगतगिरीगुट्टा स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर को दीपों से सजाया और हनुमानजी का श्रृंगार किया। शाम को महाआरती के पश्चात भक्तों ने छप्पन भोग के दर्शन का लाभ लिया। अन्नकूट में बडी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।





कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रहलाद गोयल, पवन सौंथालिया, नवीन तुलस्यान, आशीष अग्रवाल, जगदीश सौंथालिया, कमल गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग, सुभाष जिंदल, श्याम अग्रवाल, सुनील पसारी, नवनीत मदान, संजय सराफ, हरिनारायण त्रिपाठी, किशन अग्रवाल, रमेश व्यास, सिद्धार्थ अग्रवाल, भरत पटेल, पवन जिंदल, अमित सरावगी, मांगीलाल प्रजापत, रामलाल भाटी, गौरीशंकर मित्तल, मनोज मित्तल, विशंभर अग्रवाल आदि ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें… अग्रवाल समाज हिमायतनगर शाखा का दीपावली मिलन एवं अन्नकूट उत्सव
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




