बिहार अग्रवाल संघ का होली मिलन आयोजित

हैदराबाद, बिहार अग्रवाल संघ, हैदराबाद का होली मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन सिकंदराबाद स्थित ड्रीमलैंड गार्डन में संपन्न हुआ। आज यहाँ आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एसबीआई के उप महाप्रबंधक सपन एवं जितेन्द्र सिंह ने किया। अवसर पर सभी का स्वागत उपाध्यक्ष संतोष टांटिया ने किया। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा समय-समय पर विभिन्न सेवा कार्यक्रम किये जाते हैं।

इनमें चिकित्सा सहायता, विवाह सहयोग आदि शामिल हैं। संस्कृति और परंपरा को बनाये रखने एवं सभी के साथ एकजुटता बनाये रखने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह सभी को एकजुट करने के उद्देश्य से किया गया, ताकि आपस में प्रेम मिलाप बना रहे। उन्होंने कहा कि होली के विभिन्न रंगों के रूप में संघ द्वारा हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें इंदौर के रोहित झन्नाट, धार के संदीप शर्मा, प्रतापगढ़ के पार्थ नवीन एवं मुम्बई के हिमांशु बवंडर ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया।

यह भी पढ़ें… जेएसएस ईवेंट का रंग धमाल संपन्न

Ad

कार्यक्रम में प्रायोजकों और आयोजकों का सम्मान

अवसर पर कार्यक्रम के प्रायोजकों का सम्मान संघ के उपाध्यक्ष संतोष टांटिया, मंत्री भीम फिटकिरीवाला, सह-मंत्री अनूप झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष बिक्की सराफ, कार्यक्रम संयोजक सीए रवि लाडिया सहित सदस्यों ने किया। अवसर पर कवि सम्मेलन का संचालन संदीप शर्मा ने किया। कवियों ने हास्य-व्यंग्य की रचनाओं से वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज बंधु सपरिवार उपस्थित थे।

कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष विकास कुमार केसान, उपाध्यक्ष संतोष टांटिया, मंत्री भीम फिटकिरीवाला, सह-मंत्री अनूप झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष बिक्की सराफ, कार्यक्रम संयोजक सीए रवि लाडिया, सलाहकार रमेश गोयल, विनय जैन, हरिमोहन सराफ, सज्जन कुमार सराफ, कार्यकारिणी सदस्य विकास हिसारिया, महेश अग्रवाल, अर्जुन फिटकिरीवाला, मुकेश गोयनका, अजय नेहवाटिया, विकास सराफ, संदीप अग्रवाल, पवन अजित सरिया, अधिवक्ता सुरेश अग्रवाल, बांके टिबड़ेवाल, मनीष फिटकिरीवाला सहित अन्यों ने सहयोग प्रदान किया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button