सिमंस : भारत को हराना मुमकिन, खेल पर सब निर्भर

Ad

दुबई, बांग्लादेश के हेड कोच फिल सिमंस का मानना है कि भारत को हराना असंभव नहीं है और बुधवार को एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में जब उनकी टीम टाइगर्स मौजूदा विश्व चैंपियन भारत से भिड़ेगी, तब यह मायने नहीं रखेगा कि सुर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने पिछले चार मैचों में क्या हासिल किया है। बांग्लादेश टीम उस मैच में प्रवेश करेगी जब उसने पहले के सुपर 4 मुकाबलों में श्रीलंका को हराया था, जिससे उनकी आत्मविश्वास काफी बढ़ गई है, खासकर जब टी20 मैच उनकी ‘गो-टू’ फॉर्मेट नहीं है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस भारतीय टीम को हराया जा सकता है, तो सिमंस ने कहा, जिन्होंने अपने खेल के दिनों में 1980 के दशक के अंत से 1990 के दशक के अंत तक मजबूत वेस्ट इंडीज टीम का प्रतिनिधित्व किया था । हर टीम में भारत को हराने की क्षमता होती है। उन्होंने कहा कि खेल उसी दिन खेला जाता है। यह जरूरी नहीं कि भारत ने पहले क्या किया हो। यह बुधवार को क्या होता है। यह उस तीन घंटे और तीस मिनट के दौरान क्या होता है। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और भारत की कमजोरियों को खोजेंगे। इसी तरह हम मैच जीतेंगे।

दुबई की गर्मी में लगातार टी20 खेलना चुनौतीपूर्ण सिमंस

62 वर्षीय सिमंस भारत के खिलाफ खेल में होने वाले माहौल को समझते हैं और चाहते हैं कि उनकी टीम उस माहौल को महसूस करे, वर्तमान में रहे और पूरी चुनौती का आनंद ले। उन्होंने कहा कि हर मैच, खासकर भारत से जुड़ा मैच, एक हाइप लेकर आता है क्योंकि वे विश्व की नंबर एक टी20 टीम हैं। हाइप होना ही चाहिए। हम उस हाइप का आनंद लेंगे। सिमंस का मानना है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (डीआईसीएस) का पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा है और टॉस मैच में ज्यादा असर नहीं डालेगा।

फिल सिमंस ने कहा कि मैंने पिच में ज्यादा बदलाव नहीं देखा, जो 40 ओवर तक चला। मुझे लगता है यह कुछ बेहतरीन विकेट में से एक है जो मैंने यहां काफी समय में देखा है। मुझे लगता है कि कल रात (भारत बनाम पाकिस्तान) भी ऐसा ही था। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। गेंदबाजों को सही तरीके से गेंदबाजी करनी पड़ी। मुझे नहीं लगता कि टॉस का ज्यादा असर होगा।दुबई और अबू धाबी की सितंबर की गर्मी काफी थकाने वाली होती है और लगातार टी20 मैच खेलना शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है, इस बात को सिमंस ने स्वीकार किया।

फिल सिमंस ने कहा कि लगातार टी20 मैच खेलना, लगातार एकदिवसीय मैच खेलना बहुत कठिन होता है। यह अच्छा नहीं होता लेकिन फिर भी हम तैयार हैं, हमने कड़ी मेहनत की है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी फिट हैं और लगातार मैचों को सहन कर सकते हैं। लेकिन यह किसी भी टीम के लिए उचित नहीं है कि लगातार टी20 मैच खेले। यह ज्यादा कठिन है जितना लोग सोचते हैं।

Ad

मुस्ताफिजुर बने मार्गदर्शक, आलोचना से बेपरवाह सिमंस

कोच ने टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान की तारीफ करते हुए कहा कि वह टीम की बैठकों में अधिक सक्रिय हो रहे हैं और जूनियर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मुख्य गेंदबाज रहे हैं। और वह टीम के वरिष्ठ गेंदबाज के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। टीम बैठकों में भी वह बहुत आगे आ रहे हैं। उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना सुखद है।

सिमंस ने कहा कि मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने की कोशिश करता हूं। हम यहां सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने नहीं आए हैं, हम टूर्नामेंट जीतने आए हैं…तब मैं अपनी भावनाएं व्यक्त करूंगा। लेकिन अभी मुझे ड्रेसिंग रूम में सबको जमीन पर रखना है। टी20 क्रिकेट तेजी से डेटा आधारित हो रहा है और हर टीम के एनालिस्ट जोखिम बनाम पुरस्कार का विश्लेषण करते हैं ताकि सही संयोजन चुना जा सके।

यह भी पढ़े : श्रीलंका की टीम से जुड़े वेल्लालगे

इस पर सिमंस ने कहा कि मुझे टी20 में जोखिम की समझ नहीं है। जब से मैं यहां हूं, हमने तय किया है कि हम इस तरह खेलना चाहते हैं और सही खिलाड़ियों को चुना है। अब तक हमें इसका फायदा मिला है और चीजें ठीक चल रही हैं। बांग्लादेश में क्रिकेट को लेकर भावनाएं बहुत गहरी हैं और जब उनसे आलोचना को कैसे संभालते हैं यह पूछा गया तो सिमंस ने कहा कि जब तक मैं और मेरी टीम, कप्तान सहित, अपने काम और मार्गदर्शन में विश्वास रखते हैं, आलोचना मेरे लिए पानी की तरह है जो बतख की पीठ से बह जाती है। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button