छठ पूजा को लेकर जन सेवा संघ ने की बैठक


हैदराबाद, छठ पूजा के संदर्भ में जन सेवा संघ की ने की बैठक जन सेवा संघ की छठ पूजा समिति की बैठक का आयोजन महासचिव राजीव चौबे के अध्यक्षता में किया गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में घाटों के प्रभारियों ने छठ पूजा के आयोजन के संबंध में अपने सुझाव दिए। सभी से बात करके घाटों का लिस्ट फाइनल किया गया तथा यथाशीघ्र सभी घाटों पर व्यवस्था करने को कहा गया। बैठक में बताया गया कि तेलंगाना सरकार की तरफ से 29 घाटों पर छठ पूजा करने की स्वीकृति दे दी गई है। नेकलेस रोड घाट पर एस पी सिंह और हरि सिंह व्यवस्था संभालेंगे।
बंडाचेरू बतुकम्मा घाट, सफिलगुड़ा (नवीन बिहार एवं ए के सिंह), गणेश निमजनम कोनेरू पत्ती कुंता तालाब, राजेंद्रनगर घाट (सरवन कुमार एवं श्याम शाह), श्री वेंकटेश्वरा स्वामी टेंपल धातु नगर कॉलोनी, कंचनबाग (सत्य प्रकाश सिंह, जेपी सिंह एवं सुधीर जायसवाल), बालानगर शिवालय घाट (अरुण पांडे, अशफाक) सागर अशोक लैंड, सुभाष नगर (सुशील श्रीवास्तव) कापरा लेके घाट (राजीव रंजन चौबे, श्रीनिवास यादव, राधेश्याम राय यादव एवं रुदल साहनी), मलाणा टेंपल घाट यापराल (राजीव चौबे एवं श्रीनिवास यादव), बतुकम्मा घाट, उप्पल (जे पी मिश्र एवं अरविन्द सिंह), वेनालगड्डा चेरुवु
हैदराबाद में छठ पूजा के लिए विभिन्न घाटों पर व्यापक तैयारियाँ
जीडिमेट्ला विलेज (ब्रजेश कुमार झा), रायदुर्गम, गच्ची बावली घाट (धनंजय कुमार, साईबाबा) अय्यप्पा स्वामी टेंपल, मलकपेट घाट (बिपिन कुमार पासवान), नाग माता मंदिर तालाब, आर के पुरम, सिकंदराबाद घाट (डी के सिंह, गणपत सिंह एवं धनंजय राज सिंह), न्यू कॉलोनी सब्जी मार्केट मियांपुर घाट (रविंदर सिंह), बतुकम्मा घाट, जेपी नगर मियांपुर (हरेंदर यादव), बतुकम्मा घाट, अलवाल पीएस (राणा अजय सिंह), शामीरपेट लेक घाट (प्रमोद सिंह एवं टिकाधर यादव), हेमानगर घाट (संजय कुमार भगत), दुर्गा मंदिर, श्री राम नगर कॉलोनी, पठानचेरू घाट (वी डी चौबे, अमित चौबे, विनीत सिंह), साकी चेरुवु पठानचेरू घाट (वी डी चौबे), वेंकटेश्वरा कॉलोनी न्यू मार्केट घाट (सुमित चौबे)


अलविन कॉलोनी, पठानचेरू घाट (आर के सिंह), हतेली के चेरुवु साईं बाबा टेंपल, मेडचल घाट (संतोष पांडेय, सुजीत कुमार सिंह एवं राजेश चौबे), मेडचल चेरुवु साईं बाबा टेंपल घाट (शेखर झा), शिवालय टेंपल,मेडचल घाट (शेखर झा), संगारेड्डी ओल्ड बस स्टैंड चेरूवु हनुमान टेंपल घाट (बसंत सोलंकी, संजय यादव, अरुण यादव एवं संतोष कुमार पांडेय), संगमेश्वरगुटा चेरुवु, इस्नापुर घाट (सुरेंदर कुमार), बतकम्मा घाट नियर हनुमान टेंपल आईडीए बोलाराम (नरेंदर प्रसाद), गोल्डन टेंपल, बंजारा हिल्स घाट (नवरतन कुमार पासवान) पर भी छठ पूजा की व्यवस्था होगी।
यह भी पढ़े : छठ को यूनेस्को टैग दिलाने सहयोग माँगा भारत ने
बैठक में जन सेवा संघ के अध्यक्ष आर पी सिंह, महासचिव राजीव चौबे, कार्यालय प्रभारी सीताराम ठाकुर, पी. पी. पांडेय, मदनलाल रावल, श्रीकांत पांडेय, एस ए खान, एल एम चौधरी, राधेश्याम राय यादव, एस पी सिंह, हरी सिंह, सुशील श्रीवास्तव, नवरतन पासवान, अजय मिश्रा, मोहम्मद मुनव्वर, श्रवण कुमार, श्याम शाह, सुबोध सिंह, धनंजय राज सिंह, बबन सिंह, नारायण ओझा, राजेश चौबे, राणा अजय सिंह, दीपक सिंह, रौशन कुमार, बबलू ओझा, भाग्य शाह, राम बाबू सिंह आदि ने भाग लिया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
