श्री गुरु गणेश सेवा निधि की बैठक सम्पन्न

Ad

हैदराबाद, श्री श्रमणोपासक संघ एवं श्री महावीर मित्र मंडल रामकोट द्वारा संचालित श्री गुरु गणेश सेवा निधि (सधर्मी की सेवा) की बैठक आयोजित की गयी। संस्था द्वारा दवाई एवं अन्न सामग्री द्वारा जरूरतमंद सधर्मी परिवार को सेवाएँ प्रदान की जाती हैं।

मंडल के मंत्री प्रतीक कुमार मुथा एवं अंकित बम्ब द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मंडल उपाध्यक्ष अमित डागा की अध्यक्षता में सभा का शुभारंभ नवकार मंत्र द्वारा किया गया। तत्पश्चात मंडल के मंत्री प्रतीक कुमार मुथा द्वारा सेवा निधि के आय व्यय का विवरण पेश किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

Ad

यह भी पढ़ें… हिन्दी महाविद्यालय में हिन्दी दिवस समारोह आयोजित

मंडल महामंत्री प्रसन्न कांकरिया ने जैन समाज के सभी सेवा निधि के सहयोगी दानदाताओं, परिवारों, शुभचिंतकों, मार्गदर्शक, संघ एवं मंडल का आभार व्यक्त किया। मंडल के उपाध्यक्ष मदन पोकरणा, प्रवीण तातेड़ एवं सदस्यों ने सेवा निधि को सुचारू रूप से चलाने के लिए अन्य कई विषयों पर चर्चा की। अवसर पर उपस्थित सेवा निधि परिवार के अमित डागा, मदन पोकरणा, प्रवीण तातेड़, प्रसन्न कांकरिया, प्रतीक कुमार मुथा, प्रकाश कोठारी, शांतिलाल डागा, तीर्थ कुमार सिंघवी, अंकित बम्ब, रौशन चोरड़िया एवं विवेक रूणवाल उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button