ट्विन सिटीस स्कूटर डीलर्स वेल्फेयर असोसिएशन ने मनाया होली मिलन
हैदराबाद, ट्विन सिटीस स्कूटर डीलर्स वेल्फेयर असोसिएशन द्वारा होली मिलन कार्यक्रम रामकोट स्थित होटल डाश में आयोजित किया गया। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में अध्यक्ष प्रवीण पांड्या जैन में उक्ताशय की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रवीण पांड्या जैन के अभिवादन भाषण से हुआ। उन्होंने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति और घोषणाएँ
मंत्री अरुण शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपाध्यक्ष पंकज जैन ने सभी सदस्यों को प्रत्येक कार्यक्रम में परिवार सहित पधारने का आग्रह किया। पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम कौशिक ने होली की बधाई दी। कार्यक्रम हेतु स्थल प्रदान करने पर संजीव जाजोदिया का सम्मान किया गया कार्यक्रम में असोसिएशन की ओर से उगादि पर अंबिका एजेंसी के सामने, रामकोट में जलशाला स्थापित करने की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें… पतंजलि रिसर्च अनुसंधान ने किया दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन
धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने दिया। अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर बघेरिया, राधेश्याम कौशिक, राकेश अग्रवाल, संजीव जाजोदिया, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, सह मंत्री मनोज अग्रवाल, विजय गुप्ता, बंसी प्रजापत, दिलीप रावत, सुनील शिंदे, विकास मोदी, पवन अग्रवाल, सूरज कुमार, यश गुप्ता, द्वारका प्रसाद, धीरू अग्रवाल, राजाराम व अन्य उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





